हार्दिक पांड्या ने भारत को दूसरी सफलता दिलाई,,13वें ओवर में 73 के स्कोर पर पाकिस्तान ने अपना दूसरा विकेट गंवा दिया है. इमाम उल हक 38 गेंदों में 36 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान इमाम ने 6 चौके लगाए. हार्दिक पांड्या ने इमाम उल हक को विकेट के पीछे केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया.
Edged & taken!
Vice-captain Hardik Pandya strikes & #TeamIndia get their second wicket 🙌