बड़ी ख़बर

असदुद्दीन ओवैसी ने पहलगाम हमले को लेकर केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा-‘… हमला सुरक्षा चूक का नतीजा’

Pahalgam Attack : एआईएमआईएम (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लिया जाना चाहिए. ऑपरेशन सिंदूर जारी रहना चाहिए. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा पर भी निशाना साधा.

असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब दिया जाना चाहिए और “ऑपरेशन सिंदूर” जारी रखा जाना चाहिए. वक्फ (संशोधन) अधिनियम के विरोध में बुधवार रात तेलंगाना के बोधन शहर में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा पहलगाम आतंकी हमला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की सुरक्षा में चूक का उदाहरण है. जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा द्वारा पहलगाम हमले की सुरक्षा असफलता की जिम्मेदारी लेने संबंधी कथित बयान पर ओवैसी ने उन पर निशाना साधा. ओवैसी ने कहा, मनोज सिन्हा हमले के लगभग तीन महीने बाद इसकी जिम्मेदारी ले रहे हैं. अगर वह इसके लिए जिम्मेदार हैं तो उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए.

पहलगाम का बदला लिया जाना चाहिए : ओवैसी

केंद्र सरकार की तरफ इशारा करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, पहलगाम का बदला लिया जाना चाहिए, ऑपरेशन सिंदूर जारी रखें. हम आपसे तब तक सवाल करेंगे जब तक वे चार आतंकवादी पकड़े नहीं जाते जिन्होंने 26 निर्दोश भारतीयों की धर्म पूछकर हत्या की, उन्होंने आगे कहा, “पहलगाम की घटना मोदी सरकार की सुरक्षा चूक का एक जीता-जागता उदाहरण है.

शांति भंग करने की कोई भी कोशिश कामयाब नहीं होगी

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि पहलगाम हमले में शामिल आतंकवादियों की पहचान हो चुकी है और उन्हें जल्द ही खत्म कर दिया जाएगा. उन्होंने गांधी स्मृति में जम्मू-कश्मीर: शांति की ओर विषय पर आयोजित व्याख्यान में जोर देकर कहा कि कश्मीर घाटी में शांति भंग करने की कोई भी कोशिश कामयाब नहीं होगी.

हमले में जान गंवाने वाले लोगों में ज्यादातर पर्यटक थे

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा, पहलगाम हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान को सख्त जवाब दिया गया है. हमले में शामिल आतंकियों की पहचान कर ली गई है और मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि अब उनका जिंदा रहना मुश्किल है. जल्द अच्छी खबरें आएंगी, लेकिन कोई तय तारीख बताना सही नहीं होगा. मनोज सिन्हा ने कहा कि पिछले पांच साल में तमाम आतंकवादी संगठनों के शीर्ष आका भी अब जिंदा नहीं रहे और उनका (आतंकियों का) भी यही हश्र होगा. कश्मीर घाटी के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए एक हमले में आतंकवादियों ने 26 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. हमले में जान गंवाने वाले लोगों में ज्यादातर पर्यटक थे.

यह भी पढ़ें : जहां मुस्लिम भाई करते हैं शिवभक्तों की सेवा – आतिशी ने कांवड़ शिविर से दिखाई देश को एकता की मिसाल!

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button