Owaisi OBC Row: “मैंने ओवैसी कहा था, ओबीसी नहीं…”, वायरल वीडियो पर बोले बाबा रामदेव

Share

Owaisi OBC Row

योग गुरु बाबा रामदेव का एक बयान इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि वायरल हो रहे इस वीडियो के बाद से ही लोग पतंजलि को बॉयकॉट करने की मांग कर रहे हैं। इस मांग के बाद बाबा रामदेव ने अपनी सफाई जारी करते हुए एक बयान जारी किया है।

OBC के खिलाफ टिप्पणी की

सोशल मीडिया पर एक कार्यक्रम के दौरान बाबा रामदेव का बयान इस समय काफी वायरल हो रहा है। इस बयान  को सुनकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वह ओबीसी समुदाय के खिलाफ ही टिप्‍पणी कर रहे हैं, क्‍योंकि बात के संदर्भ में जाति की बात ही हो रही है। बाबा रामदेव ने वीडियो में खुद को पहले  बाह्मण बता रहे हैं। वहीं दूसरे ही पल वह खुद को OBC बताते हुए नजर आए। उनका यह बयान इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसके प्रतिक्रिया स्वरुप उन्होनें स्पष्टीकरण दिया है।

वीडियो पर दी बाबा रामदेव ने सफाई

वीडियो के तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो जाने के बाद बाबा रामदेव को सफाई देने के लिए सामने आना पड़ा। मीडिया से बातचीत करते हुए जब उनसे वीडियो को लेकर सवाल किया गया तो जवाब स्वरुप उन्होनें कहा कि  “देखिए, मेरे बयान को गलत तरीके से लिया जा रहा है. मैंने ‘ओवैसी’ कहा था, ‘ओबीसी’ नहीं. उनके (ओवैसी के) वंशज राष्ट्रविरोधी थे. मैं उन्हें गंभीरता से नहीं लेता. मैंने ओबीसी समुदाय के बारे में कुछ नहीं कहा था.”

यह भी पढ़े: Viral News: इतनी पी ली शराब, वास में जा गिरा शख्स, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Tags: Follow Us On | हिन्दी ख़बर |