जम्मू कश्मीर के शोपियां में सेना ने 1 आतंकी को किया ढेर, मुठभेड़ जारी  

Operation Sindoor

Operation Sindoor

Share

Operation Sindoor: पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के आतंकी कैंपों पर सटीक हमले कर उन्हें नेस्तनाबूद कर दिया है। इस अभियान के बाद अब सेना ने जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों के खिलाफ अपनी कार्रवाई और तेज कर दी है।

मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर

सूत्रों के अनुसार, सेना और सुरक्षाबलों ने शोपियां सहित कई इलाकों में आतंकियों की तलाश में बड़े पैमाने पर अभियान चलाया है। मंगलवार सुबह शोपियां के जम्पाथरी इलाके में ऐसे ही एक अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों को घेर लिया। मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी को मार गिराया गया है, जबकि दो और आतंकियों के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल इलाके में दोनों तरफ से फायरिंग जारी है और सुरक्षाबलों का ऑपरेशन पूरी मुस्तैदी से आगे बढ़ रहा है।

ये भी पढ़ें: सांबा और जालंधर में दिखे संदिग्ध ड्रोन, जानिए जम्मू-कश्मीर के ताजा हालात

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप