सपा की सरकार में सिर्फ एक समुदाय को मिलती थी नौकरी – डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में आज निकाय चुनाव की एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। आपको बता दें कि डिप्टी सीएम नगर पंचायत के बीजेपी उम्मीदवार के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे।
श्रावस्ती में निकाय चुनाव की सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं यहां पर 4 मई को मतदान होने हैं जिसको देखते हुए आज उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक नगर पंचायत इकौना की बीजेपी उम्मीदवार शांति कंट्रा के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। जहां पर उनका जोरदार स्वागत किया गया।
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सबसे पहले पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना और मन की बात सुनकर प्रेरित भी हुए। वहीं जनसभा को संबोधित करते हुए बृजेश पाठक ने केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को बताते हुए कहा कि सरकार ने उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना जैसी तमाम योजनाओं को गिनाया।
डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रदेश में अब शासन और कानून का राज है। पहले लोग माफिया गिरी करते थे लोगों की मां बहने सुरक्षित नहीं थी। आज माफिया गलों में तख्ती डालकर खुद जेलों के पीछे जाने को मजबूर हैं। समाजवादी पार्टी में सिर्फ एक समुदाय को ही नौकरी मिलती थी। प्रयागराज का नाम बदलकर एक विशेष समुदाय के नाम पर रख दिया था। वहीं मन की बात का जिक्र करते हुए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि बिना भेदभाव के प्रधानमंत्री काम कर रहे हैं और लोगों के मन में उतर रहे हैं वंही प्रधानमंत्री के मन की बात से लोग प्रेरित हो रहे है।
(श्रावस्ती से अभिषेक सोनी की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: फेसबुक पर पोस्ट किया जहर पीने का वीडियो, पुलिस घर पहुंची तो…