Advertisement

फेसबुक पर पोस्ट किया जहर पीने का वीडियो, पुलिस घर पहुंची तो…

Share
Advertisement

सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए युवा पीड़ी ऐसे हथकंडे अपनाती रहती है, जिससे उन्हें देखने वाले लोग प्रभावित हो सकें। कभी यूजर्स भद्दी-भद्दी गालियों का इस्तेमाल करते हैं तो कभी अजीबोगरीब पोशाक पहन लेते हैं। लेकिन कई बार कुछ ऐसा कर बैठते हैं, जिससे उनकी जान को खतरा होता है। दरअसल ऐसा ही एक मामला गौतम बुद्ध नगर से सामने आया है, जहां एक युवक ने अपने फेसबुक अकाउंट पर जहर पीने का वीडियो पोस्ट कर दिया। जैसे ही पुलिस को ये वीडियो मिली, पुलिस ने वीडियो को संज्ञान में लिया और युवक की लोकेशन ट्रेश कर उसके घर पहुंच गई। जहां नजारा कुछ और ही था।

Advertisement

बता दें कि जब पुलिस उस युवक के घर पहुंची तो युवक घर में आराम फरमाता दिखा। मिली जानकारी के मुताबिक बीते मंगलवार को नोएडा सेक्टर 87 के रहने वाले एक युवक ने मच्छर मारने का ऑलआउट पीने का वीडियो फेसबुक पर पोस्ट किया। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया कि युवक जहर पी रहा है। हालांकि इसके तुरंत बाद ही फेसबुक मुख्यालय ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए युवक का मोबाइल नंबर, वीडियो लिंक और लोकेशन भारत सरकार को भेज दिया।

सरकार द्वारा जांच कराने पर लोकेशन नोएडा का निकला, जिसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार और डीजीपी मुख्यालय को सचेत किया गया। डीजीपी मुख्यालय ने इसकी सूचना नोएडा पुलिस कमिश्नरेट को दी। लोकेशन मिलने के बाद फेज 2 की पुलिस आनन-फानन में लोकेशन पर पहुंची।

पुलिस जब युवक के घर पहुंची तो युवक आराम फरमा रहा था। वह वीडियो पोस्ट करके आराम से अपने घर में सो रहा था। पुलिस ने वीडियो के बारे में पूछताछ की तो युवक ने बताया कि वह अपने फेसबुक अकाउंट पर फोलोअर्स बढ़ाना चाहता था। अब पुलिस इस मामले में युवक से पूछताछ कर रही है और आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।

ये भी पढ़ें: UP News: मुरादाबाद में धर्म छिपाकर पहले किया निकाह, तीन साल में दे दिया तीन तलाक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *