Advertisement

‘हमारी हैसियत क्या है, एक भीख मांगने वाले की है: आजम खान

Azam khan

Share
Advertisement

जनसभा को संबोधित करने के दौरान आजम खान ने कहा कि तुमसे ज्यादा डिसिप्लिन किसमें था तुम्हारी नमाज का वक्त एक, तुम्हारी अजान का वक्त एक, तुम्हारा पैदा होने का वक्त और तुम्हारा मरने का वक्त है।

Advertisement

हम तो तुम्हारे लिए आए हैं। तुमसे मांगने आए हैं. अब बताओ मांगने वाला क्या लाता है. खुले हुए हाथ किसके होते हैं, भिखारी के होते हैं। हमारी हैसियत क्या है, एक भीख मांगने वाले की है।

हम भिखारी तो हैं कोई हाथ पर वोट रख देता है, कोई नोट रख देता है, कोई थूक देता है, कोई अंगारा रख देता है।

ये भी पढ़ें: Labor day 2023: क्यों मनाते है मजदूर दिवस? क्या है इसका इतिहास और महत्व

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *