Uttar Pradesh

UP : जौनपुर में बीजेपी नेता के बेटे ने पाकिस्तानी लड़की से किया ऑनलाइन निकाह

Online Nikah : दो मुल्कों के बीच भले ही सरहद की लकीरें व दीवारें बन गई हो लेकिन दोनों मुल्कों के लोगों के दिलों में रिश्ते लगातार मजबूत होते जा रहे हैं. ऐसा ही मामला जौनपुर शहर में देखने को मिला. जहाँ भाजपा नेता के बेटे की शादी पाकिस्तान के लाहौर शहर मे तय हुई थी, लेकिन वीजा न मिलने से दुल्हन भारत न आ सकी. आखिरकार शुक्रवार को दोनों का ऑनलाइन निकाह कराया गया. बारात मे सैकड़ो लोग बाराती बन कर पहुंचे थे, वही पाकिस्तान के लाहौर शहर मे भी दुल्हन के यहाँ लोग शादी मे इकठ्ठा हुए थे.दोनों के निकाह होने के बाद अब दुल्हन की पाकिस्तान से वीज़ा मिलने के बाद विदाई का दूल्हे राजा को इंतजार है.

वीजा नहीं जारी हो रहा था

शहर के मखदूमशाह अढहन निवासी व भाजपा सभासद तहसीन शाहिद ने एक वर्ष पूर्व अपने बड़े बेटे मोहम्मद अब्बास हैदर की शादी अपने एक रिश्तेदार जो पाकिस्तान के लाहौर शहर के रहने वाले थे, उनकी बेटी अंदलीप ज़हरा से तय कर दी थी. शादी करने के लिए उच्चायुक्त में वीजा अप्लाई कर दिया था. जैसे-जैसे शादी की तारीख नजदीक आती गई उनकी बेचैनी बढ़ती गई क्योंकि वीजा नहीं जारी हो रहा था.

लड़की की माँ की तबीयत खराब हो गई

इस दौरान पाकिस्तान में लड़की की माँ की तबीयत खराब हो गई. वह अस्पताल में आईसीयू में भर्ती थीं. ऐसी हालत में भाजपा नेता तहसीन शाहिद ने लाहौर फोन से बातचीत कर ऑनलाइन शादी कराने का फैसला लिया और आखिरकार शुक्रवार की रात इमामबाड़ा कल्लू मरहूम में तहसीन शाहिद अपने साथ सैकड़ो बारातियों को लेकर पहुंचे और टीवी स्क्रीन पर सभी के सामने मौलाना द्वारा ऑनलाइन निकाह करवा दिया गया.

भाजपा एमएलसी बृजेश सिंह भी मौजूद

इस निकाह को कराने पहुंचे शिया धर्म गुरु मौलाना महफूज़ू ल हसन खान ने निकाह पढ़ा. निकाह होने के बाद दूल्हे मोहम्मद अब्बास हैदर ने भी ने भी लड़की की विदाई जल्द हो इसके लिए वीज़ा जल्द जारी करने की अपील की. शादी मे भाजपा एमएलसी बृजेश सिंह प्रिशु भी मौजूद थे. सभी ने दूल्हे के पिता को शादी की मुबारकबाद पेश की.

रिपोर्टः अजीत कुमार सेठ, संवाददाता, जौनपुर, उत्तरप्रदेश

यह भी पढ़ें : टेस्ट सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को दी मात, आठ विकेट से दर्ज की जीत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button