Online Gamming : ऑनलाइन गेमिंग में सिपाही हारा 15 लाख, आत्महत्या की कह रहा बात

Online Gamming

Online Gamming

Share

Online Gamming : उन्नाव में एक पुलिस कर्मी ऑनलाइन गेमिंग के मकड़जाल में फंस गया। जाल में ऐसा फंसा कि लोन और लोगों से रुपए उधार लेकर गेमिंग ऐप में गंवा दिए। सब कुछ हारने के बाद जब कोई रास्ता नहीं दिखा तो आत्महत्या की सोची लेकिन कर नहीं सका। अंततः सिपाही ने अपना वीडियो बनाकर एसपी से मदद की गुहार लगाई।

सिपाही ने वायरल वीडियो बनाकर कहा कि सर प्रत्येक कर्मचारी से 500-500 रुपए का सहयोग दिला देंगे तो शायद मैं आत्महत्या ना करूं। फिलहाल वायरल वीडियो सामने आने के बाद अधिकारी उसे समझाने का प्रयास कर रहे हैं और मामले की जांच सीओ सिटी सोनम सिंह ने कहा कि जांच के बाद चीजें स्पष्ट हो पाएंगी।

पुलिसकर्मी की वायरल वीडियो

पुलिसकर्मी ने लोन और उधार लेकर करीब 10 से 15 लख रुपए ऑनलाइन गेमिंग में गवा दिए। अब सिपाही अपना वीडियो वायरल कर पुलिस अधिकारियों से मदद की गुहार लगा रहा है, और कह रहा है कि सर प्रति कर्मचारी से 500 रूपए मुझे दिला दे। मंगलवार की देर रात पुलिस लाइन में स्तिथ यूपी 112 कार्यालय में तैनात सिपाही सूर्य प्रकाश ने एक वीडियो में कहा कि –

जय हिंद सर मैं कांस्टेबल सूर्य प्रकाश यूपी 112 उन्नाव कार्यालय में तैनात हूं। सर मैं पिछले कुछ दिनों से परेशान रह रहा हूं सर। मैंने बैंक से लोन लेकर इधर उधर के लोगो से उधार लेकर ऑनलाइन गेमिंग में बहुत सारा पैसा हार गया सर।

करीब 10-15 लाख रुपये हार गया हूं मेरी मानसिक स्थिति बहुत ही खराब हो गयी है सर। मुझे समझ नहीं आ रहा है, सर क्या करूँ मैंने आत्महत्या का कई बार प्रयास किया है सर। मेरी आखिरी उम्मीद आप है सर। मैं आपसे निवेदन करता हूं कि अगर आप प्रत्येक कर्मचारी से 500-500 रुपये का सहयोग दिला देंगे तो शायद मैं आत्महत्या न करूं, नहीं तो प्रार्थी आत्महत्या कर लेगा सर। महोदय से निवेदन है कि प्रत्येक कर्मचारी की सैलरी से 500-500 रुपये का योगदान दिला दे जिससे मैं अपना कर्जा भर सकू ओर एक सामान्य जिंदगी जी सकू अन्यथा मैं आत्महत्या करने के लिए विवश हो जाऊंगा। जय हिंद सर।

सिपाही को समझाने का प्रयास

वहीं वीडियो वायरल होने के बाद एसपी दीपक भूकर ने मामले का संज्ञान लिया है। सिपाही को समझाने का प्रयास किया है और परिजनों को भी घटना की जानकारी से अवगत कराया गया है। फिलहाल पुलिस की तरफ से सीओ सिटी ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है, सिपाही दो दिन की छुट्टी पर गया था, जिसके बाद वो गैरहाजिर हो गया। लेकिन अभी जानकारी हुई है कि वो कल आ गया। मामले में सभी बिंदुओ पर जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें : UP News : धान की फसल पर नहीं होगा कीटनाशक का छिड़काव

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप