गांधी जयंती के अवसर पर बिहार सरकार ने 35 लाख लोगों को कोविड रोधी टीका लगाने का एक मेगा टीकाकरण अभियान शुरू किया

Share

नई दिल्ली: बिहार सरकार (Bihar government) ने आज से गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) के अवसर पर 35 लाख लोगों को एंटी-कोविड वैक्सीन (anti-covid vaccine) का लगाने के लिए एक मेगा टीकाकरण अभियान (Mega Vaccination Campaign) शुरू किया है।

मालूम हो कि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (health minister mangal pandey) का कहना है कि इस अभियान के लिए लगभग 15 हजार टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि राज्य में अब तक पांच करोड़ 44 लाख 42 हजार से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं।

जानकारी के अनुसार अब तक एक करोड़ आठ लाख 57 हजार 857 लोगों को कोरोना वायरस की दूसरी खुराक मिल चुकी है। इसके अलावा चार करोड़ 35 लाख 84 हजार से अधिक लोगों को पहला टीकाकरण किया जा चुका है।

बता दें कि इससे पहले 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के जन्मदिन पर 33 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया जो एक दिन में टीकाकरण की सबसे अधिक संख्या थी।