बस कुछ घंटे में ज़मींदोज हो जाएगा नोएडा का ट्विन टावर, प्रशासन ने किए ये कड़े इंतजाम

Share


नोएडा : साल 2012 में 800 करोड़ की लागत से बना ट्विन टावर आज एक झटके में कुछ ही घंटो में जमींदोस हो जाएगा। ट्विन टावर को ढहाने के लिए के लिए 3700 किलो का बारूद बिछाया गया है इस धमाके से केवल 9 सेकेंड में ये इमारत मिट्टी में मिल जाएगी। आज केवल एक बिल्डिंग ही खाक नहीं होगी बल्कि इसके साथ उन सभी भ्रष्टाचारियों की आज सारी भ्रष्टाचारी भी ढह जाएगी।

2:30 बजे होगा बड़ा धमाका और मिट्टी में मिल जाएगा ट्विन टावर

दोपहर 2:30 बजे धमाके के साथ आज ट्विन टावर खाक में मिल जाएगा। आपको बता दें कि ये ट्विन टावर नोएडा के सेक्टर-93A में है जो आज के बाद दिखाई नहीं देगा इसके साथ ही वहां के लोग भी इस दृश्य को अपनी जिंदगी में पहली बार देखने के लिए काफी एक्साइटेड थे लेकिन नियमों के अनुसार धमाके से जान हानि को नुकसान ना पहुंचे इसलिए सभी लोगों को वहां से शिफ्ट कर दिया गया है।

प्रशासन ने हेल्थ इमरजेंसी को किया तैयार

ट्विन टावर का डिमॉलिशन सुरक्षित हो, इसे लेकर प्रशासन ने चाक-चौबंद व्यवस्था पहले से ही कर ली है। धमाके से उठने वाली धूल और गुबार को सीमित करने के लिए भी प्रशासन ने कई तैयारियां की जिससे जो लोग अगर अस्थमा के मरीज हैं उन्हें किसी दिक्कत का सामना ना करना पड़े इसके साथ ही प्रशासन ने अस्पतालों को भी हेल्थ इमरजेंसी के लिए तैयार रहने का अलर्ट भेज दिया गया है और आस-पास के इलाके को खाली करा लिया गया हैं।

नोएडा प्रसासन ने ट्विन टावर के ध्वस्तीकरण के लिए बनाया कंट्रोल रूम

ट्विन टावर का डिमॉलिशन सुरक्षित हो, इसके लिए नोएडा प्रशासन ने भी अपनी तैयारी कड़ी तरह से की हुई है। नोएडा प्रशासन ने एक कंट्रेल रूम बनाया है जिसमें आपदा प्रबंधक टीम मौजूद रहेगी इसके साथ ही अस्पतालों को भी हेल्थ इमरजेंसी के लिए तैयार रहने का अलर्ट भेज दिया गया है। ट्विन टावर के ध्वस्त होने के बाद जो धूल और गुबार निकलेगी उससे स्वास्थ्य संबंधी बीमारी होने का अंदेशा भी जताया जा रहा है ऐसे में नोएडा प्रशासन ने सेक्टर 128 के जेपी हॉस्पिटल में 12 ICU और 8 इमरजेंसी बेड तैयार करवा दिए हैं जिससे किसी को भी कोई परेशानी का सामना ना करने पड़े।