Noida : सुपरटेक अपकंट्री में प्लॉट्स की रजिस्ट्री का हुआ शुभारंभ, 5 लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन

Noida : सुपरटेक अपकंट्री वेलफेयर एसोसिएशन (SUWA) में रजिस्ट्रेशन की शुरुआत हो गई है। वर्ष 2024 की शुरुआत में जो अपकंट्री में प्लॉट्स की रजिस्ट्री के लिए जो बीड़ा उठाया था, आज इसका शुभारंभ हो गया है। आज 21 अक्टूबर 2024 को रजिस्ट्री की शुरुआत पांच लोगों से हो चुकी है। सुपरटेक अपकंट्री वेलफेयर एसोसिएशन(SUWA) ने उन सभी अधिकारीगण और सभी घर खरीददारों को धन्यवाद दिया।
सुपरटेक अपकंट्री वेलफेयर एसोसिएशन ने कहा कि हम धन्यवाद देना चाहते हैं यमुना एक्सप्रेसवे विकास प्राधिकरण के सीईओ अरुण वीर सिंह को, यमुना एक्सप्रेसवे विकास प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र भाटिया, सुपरटेक के अध्यक्ष आरके अरोड़ा, सुपरटेक अपकंट्री वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मेंद्र नागर को, एवं होमबायर के अधि कृत प्रतिनिधि गौरव त्यागी को, इन सभी के सूझबूझ और निस्वार्थ भाव के प्रयास से इस कार्य का शुभारंभ हो गया।
सुपरटेक अपकंट्री वेलफेयर एसोसिएशन ने कहा कि इसमें कुछ अखबारों के प्रमुख साथियों का तहे दिल से धन्यवाद, जिन्होंने आवनटियों की आवाज को अपनी कलम से धार दी। इससे न केवल घर खरीदारों को सुविधा मिलेगी बल्कि जो हमारे अन्नदाता किसान भाई हैं, जिनको उनकी जमीन का प्रतिकार नहीं मिल पा रहा था। उसका रास्ता भी निकल गया है और सरकार के राजस्व में भी वृद्धि होगी। घर खरीदारों को उनके प्रॉपर्टी का उचित मूल्य मिलेगा और जिनको घर बनाने के लिए बैंक लोन की आवश्यकता थी, वह भी मिलना शुरू हो जाएगा। एक बार सुपरटेक अपकंट्री वेलफेयर एसोसिएशन की समस्त टीम सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं एवं धन्यवाद अदा करती है।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप