Biharराज्यराष्ट्रीय

नीतीश कुमार तुरंत माफी मांगें : महिला आयोग

Bihar: राज्य के सीएम नीतीश कुमार की विधानसभा में महिलाओं को लेकर की गई टिप्पणी को राष्ट्रीय महिला आयोग ने काला धब्बा बताया है। राष्ट्रीय महिला आयोग की चीफ रेखा शर्मा ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार को तुरंत माफी मांगनी चाहिए।

नीतीश ने महिलाओं के गरिमा और सम्मान को पहुंचाया ठेस

रेखा शर्मा ने सोशल मीडिया एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि राष्ट्रीय महिला आयोग इस देश की प्रत्येक महिला की तरफ से नीतीश कुमार से तत्काल माफी की मांग करता है। विधानसभा में उनकी अमर्यादित टिप्पणी उस गरिमा और सम्मान का अपमान है जिसकी प्रत्येक महिला हकदार है।

नीतीश का भाषण समाज पर काला धब्बा है

रेखा शर्मा ने आगे कहा कि उनके भाषण के दौरान उपयोग की गई ऐसी अपमानजनक और घटिया भाषा हमारे समाज पर एक काला धब्बा है। कोई भी नेता लोकतंत्र में इतनी खुलेआम ऐसी टिप्पणियां कर सकता है। तो कल्पना ही किया जा सकता है कि उसके नेतृत्व में सूबे को कितनी भयावहता का सामना करना पड़ रहा होगा? हम इस प्रकार के व्यवहार के विरुद्ध मजबूती से खड़े हैं। और पूरे मामले को लेकर जवाबदेही की मांग करते हैं।

नीतीश का बयान शर्मनाक, अपमानजनक और बेहद अभद्र है

रेखा शर्मा ने कहा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार का बयान शर्मनाक, अपमानजनक, घृणित और बेहद अभद्र है। सीएम विधानसभा में इस प्रकार बोल सकते हैं तो कल्पना करें कि वह और उनके मंत्री बाहर क्या कर रहे होंगे? अगले चुनाव में बिहार की महिलाओं को उन्हें विधानसभा से बाहर कर देना चाहिए।

नीतीश ने क्या बयान दिया है?

सीएम नीतीश कुमार ने जनसंख्या पर बोलते हुए कहा कि जब शादी होगा लड़का-लड़की का तो जो पुरुष है वो करता है न…उसी में बच्चा पैदा हो जाता है और लड़की पढ़ लेती है तो वो करेगा ठीक है, किंतु…करता तो है। जान लीजिए कि संख्या घट रही है। इसमें कमी आई है।

यह भी पढ़ें : Bihar News: CM नीतीश कुमार का ‘सेक्स ज्ञान’, विधानसभा में महिलाओं पर अश्लील बयान

Related Articles

Back to top button