
बॉलीवुड से एक बार फिर बुरी खबर सामने आई है । दिग्गज प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर में शुमार नितिन मनमोहन की हालत इस समय गंभीर है । प्रोडयूसर नितिन जिंदगी और मौत के बीच की जंग लड़ रहे हैं ।
प्रोड्यूसर नितिन को हार्ट अटैक आया है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है । उनकी कंडीशन भी नाजुक बताई जा रही है ।
रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि शनिवार की शाम नितिन मनमोहन को मैसिव हार्ट अटैक आया । जिसके बाद तुरंत प्रोड्यूसर को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया । बताया जा रहा है कि नितिन ट्रीटमेट पर रिस्पॉन्ड तो कर रहे हैं, लेकिन वो अभी भी खतरे में हैं ।
अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक फिलहाल नितिन कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल के ICU में एडमिट हैं। नितिन की सीरीयस कंडीशन को देखते हुए डॉक्टर्स ने उन्हें वेंटिलेटर पर रखा है । कई डॉक्टर्स की टीम उनका इलाज कर रही है और उनकी कंडीशन पर हर पल नजरें बनाए हुए है । फैंस लगातार प्रोड्यूसर के जल्द ठीक होने की कामना कर रहे है ।