महाराष्ट्र की राजनीति पर नितिन गडकरी ने कसा तंज, बोले- ‘मंत्री बनने वाले अब सिले हुए सूट का क्या करेंगे…’

Share

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार (07 जुलाई) को महाराष्ट्र की वर्तमान राजनीतिक स्थिति को लेकर नागपुर विद्यापीठ शिक्षण मंच द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बयान दिया उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति यह स्वीकार करता है कि मुझे मेरी योग्यता से अधिक मिला है तो वह व्यक्ति खुश और संतुष्ट हो सकता है। ऐसे आप देखेंगे कि ज्यादातर नगरसेवक नाखुश हैं क्योंकि वे विधायक नहीं बने, विधायक नाखुश हैं क्योंकि वे मंत्री नहीं बने और मंत्री असंतुष्ट रहते हैं क्योंकि उन्हें अच्छा मंत्रालय नहीं मिला।

नितिन गडकरी ने कहा, ”…और अब जो मंत्री बनने वाले थे, वे यह सोचकर नाखुश हैं कि क्या उनकी बारी कभी आएगी, इतनी भीड़ हो गई है, वो अपने सिले हुए सूट का क्या करेंगे।” नितिन गडकरी की ये इस बात को सुनकर कार्यक्रम में बैठे लोगों ने जमकर तालियां बजाई।

ये भी पढ़ें: CM Yogi और केंद्रीय मंत्री Nitin Gadkari का ऐलान, देवरिया में 6000 करोड़ से अधिक योनजाओं की देगें सौगात