कौन हैं निधि तिवारी, जिन्हें पीएम मोदी का निजी सचिव नियुक्त किया गया?

निधि तिवारी बनीं पीएम मोदी की निजी सचिव
Nidhi Tiwari became personal secretary of PM Modi : भारत सरकार ने सोमवार को 2014 बैच की भारतीय विदेश सेवा (IFS) अधिकारी निधि तिवारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निजी सचिव नियुक्त किया गया है। निधि तिवारी वर्तमान में प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में उप सचिव के रूप में कार्यरत हैं। कार्मिक मंत्रालय की ओर से 29 मार्च को जारी अधिसूचना में कहा गया कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने निधि तिवारी की सह-अवधि के आधार पर निजी सचिव के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।
अधिसूचना में कहा गया है कि निधि तिवारी वेतन मैट्रिक्स के लेवल-12 पर सह-टर्मिनस आधार पर या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, निजी सचिव का पद संभालेंगी।
निधि तिवारी कौन हैं, जो प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र से आती हैं?
2014 बैच की भारतीय विदेश सेवा (IFS) अधिकारी निधि तिवारी 6 जनवरी 2023 से प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में उप सचिव के रूप में कार्यरत हैं। इससे पहले, वह 2022 में अवर सचिव (Under Secretary) के रूप में PMO में शामिल हुई थीं।
तिवारी वाराणसी के मेहमूरगंज से ताल्लुक रखती हैं, जो 2014 से पीएम मोदी का लोकसभा क्षेत्र रहा है। उन्होंने 2013 में सिविल सेवा परीक्षा में 96वीं रैंक हासिल की थी। UPSC परीक्षा पास करने से पहले, वह वाराणसी में वाणिज्य कर सहायक आयुक्त (Assistant Commissioner, Commercial Tax) के रूप में कार्यरत थीं और साथ ही परीक्षा की तैयारी कर रही थीं।
निधि तिवारी विदेश मंत्रालय में थी कार्यरत
PMO में शामिल होने से पहले, तिवारी विदेश मंत्रालय (MEA) में कार्यरत थीं, जहां उन्होंने निशस्त्रीकरण (Disarmament) और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मामलों (International Security Affairs) विभाग में काम किया। अंतरराष्ट्रीय संबंधों में उनकी विशेषज्ञता ने उन्हें PMO में ‘विदेश और सुरक्षा’ वर्टिकल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने में मदद की, जहां वह सीधे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल को रिपोर्ट करती थीं।
उन्होंने विदेश मामलों, परमाणु ऊर्जा और सुरक्षा मामलों जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों को संभाला, साथ ही राजस्थान राज्य से संबंधित जिम्मेदारियों को भी निभाया। विदेश नीति में उनकी गहरी पकड़ के कारण, भारत की G20 अध्यक्षता के दौरान उन्होंने अहम भूमिका निभाई।
यह भी पढ़ें : पंजाब में श्रम निरीक्षकों की कमी जल्द होगी दूर : तरुनप्रीत सिंह सौंद
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप