Delhi CM Oath Ceremony Update : आतिशी बनीं दिल्ली की नई CM, ली पद और गोपनीयता की शपथ

New Government of Delhi
Share

New Government of Delhi : दिल्ली को आज यानि शनिवार को अपना नया मुख्यमंत्री मिला. AAP विधायक दल की नेता चुनीं गईं आतिशी ने आज यानि शनिवार को दिल्ली के सीएम पद की शपथ ली. बता दें कि जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद अरविंद केजरीवाल ने सीएम पद से इस्तीफे की घोषणा कर दी थी. इस घोषणा के दो दिन बाद ही उन्होंने दिल्ली के सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था.

AAP विधायक कैलाश गहलौत ने भी ली शपथ

AAP विधायक इमरान हुसैन ने ली मंत्री पद की शपथ

CM आतिशी की कैबिनेट में मंत्री बने मुकेश अहलावत

गोपाल राय ने ली मंत्री पद की शपथ

सौरभ भारद्वाज ने ली मंत्री पद की शपथ

दिल्ली की मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में एक खास तस्वीर सामने आई है. इसमें आतिशी के CM  पद की शपथ लेने के साथ, पांच विधायक कैबिनेट मंत्री पद की शपथ लेंगे.

आतिशी की इस नई कैबिनेट में यह पांच विधायक सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय, कैलाश गहलौत, मुकेश अहलावत और इमरान हुसैन होंगे. बता दें कि कुछ ही देर में आतिशी सीएम पद की शपथ लेंगी.

AAP विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से चुनी गई थीं

वहीं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के विधायक दल की एक बैठक बुलाई थी. इसमें केजरीवाल ने स्वयं आतिशी के नाम का प्रस्ताव रखा. इस प्रस्ताव पर विधायकों की सम्मति के बाद आतिशी को AAP विधायक दल का नेता चुना गया.

दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बनीं आतिशी

बता दें की केजरीवाल ने दिल्ली के उपराज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा था. वहीं आतिशी ने भी LG से मुलाकात कर नई सरकार के गठन का दावा पेश किया था. अब आतिशी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. बता दें कि आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बनी हैं. इससे पहले कांग्रेस की शीला दीक्षित और बीजेपी की सुषमा स्वराज दिल्ली की महिला मुख्यमंत्री रह चुकी हैं.

यह भी पढ़ें : एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह बनेंगे नए वायुसेना चीफ, 30 सितंबर को ग्रहण करेंगे पदभार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप