एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह बनेंगे नए वायुसेना चीफ, 30 सितंबर को ग्रहण करेंगे पदभार

New Air force Chief : एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह को देश के नए वायुसेना प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है। वह 30 सितंबर को मौजूदा एयर चीफ वी आर चौधरी का स्थान लेंगे, जो उसी दिन रिटायर हो रहे हैं। एयर मार्शल सिंह ने 1984 में वायुसेना में कमीशन प्राप्त किया और कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है, जिनमें वाइस एयर चीफ और सेंट्रल एयर कमांड के ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ शामिल हैं।
एक अनुभवी फाइटर पायलट हैं अमर प्रीत
सिंह एक अनुभवी फाइटर पायलट हैं, जिन्हें विभिन्न प्रकार के लड़ाकू विमानों और हेलीकॉप्टरों को उड़ाने का व्यापक अनुभव है। अपने करियर में, उन्होंने ऑपरेशनल फाइटर स्कॉड्रन और फ्रंटलाइन एयर बेस की कमान संभाली है। बतौर टेस्ट पायलट, वह मिग-29 फाइटर के अपग्रेड प्रोजेक्ट में भी शामिल रहे और तेजस के प्रोजेक्ट डायरेक्टर (फ्लाइट टेस्ट) के रूप में कार्य किया।
‘अति विशिष्ट सेवा मेडल’ से हैं सम्मानित
इस समय, जब भारत-चीन सीमा पर तनाव बढ़ा हुआ है, एयर मार्शल सिंह का नेतृत्व और भी महत्वपूर्ण हो गया है। भारतीय वायुसेना तेजी से आधुनिकीकरण की दिशा में आगे बढ़ रही है, और एयर मार्शल सिंह को ‘अति विशिष्ट सेवा मेडल’ से भी सम्मानित किया जा चुका है, जो उनके असाधारण कार्य के लिए दिया गया था। बता दें कि इस नियुक्ति में सरकार ने वरिष्ठता का ध्यान रखते हुए निर्णय लिया है. वह पिछले साल फरवरी में वाइस एयर चीफ नियुक्ति किए गए थे.
यह भी पढ़ें : UP : नशे के काले कारोबार पर ANTF का करारा प्रहार, तीन साल में जब्त किए 175 करोड़ कीमत के अवैध मादक पदार्थ
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप