महात्मा गांधी की तरह नेताजी की फोटो को भी भारतीय नोटों पर लगाया जाना चाहिए: स्वतंत्रता सेनानी हरेन बागची बिस्वास

Share

कोलकाता: कोलकाता हाईकोर्ट में इंडियन करेंसी नोट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर लगाने को लेकर 95 साल के स्वतंत्रता सेनानी हरेन बागची बिस्वास ने जनहित याचिका दाखिल की गई है। याचिका में हरेन बागची बिस्वास ने महात्मा गांधी की तरह ही नोटों पर सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर लगाने की मांग की गई है।

मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव और न्यायमूर्ति राजर्षि भारद्वाज की खंडपीठ ने भी याचिका में रुचि लेते हुए केंद्र सरकार से जवाब मांगा है। इस मामले की अगली तारीख फरवरी में तय की है। फरवरी तक केंद्र सरकार को कोर्ट में इसका जवाब देना होगा।

दरअसल अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल वाई जे दस्तूर ने इस मामले पर हलफनामा दाखिल करने के लिए 8 सप्ताह का समय मांगा जिसे मान लिया गया है और मामले को 21 फरवरी के लिए सुचीबद्ध कर दिया गया है।

अन्य खबरें