NEET2024: ‘बिहार, गुजरात और हरियाणा में हुई गिरफ्तारियों से साफ है…’, नीट मामले में राहुल गांधी ने एक्स पर किया पोस्ट

NEET2024: नीट मामले में बवाल थमता हुआ नहीं दिख रहा है। इसी को लेकर नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। इसी कड़ी में राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने मंगलवार को एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि बिहार, गुजरात, हरियाणा में हुई गिरफ्तारियों से साफ है कि परीक्षा में योजनाबद्ध तरीके से संगठित भ्रष्टाचार हुआ है।
राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि नीट परीक्षा में 24 लाख से अधिक छात्रों के भविष्य के साथ हुए खिलवाड़ा पर भी नरेंद्र मोदी हमेशा की तरह मौन धारण किए हुए हैं। बिहार , गुजरात और हरियाणा में हुई गिरफ्तारियों से साफ है कि परीक्षा में योजनाबद्ध तरीके से संगठित भ्रष्टाचार हुआ है और भाजपा शासित राज्यों में पेपर लीक का एपिसेंटर बन चुके हैं।
राहुल गांधी ने लिखा, हमारे न्याय पत्र में पेपर लीक के विरुद्ध सख्त कानून बना कर युवाओं का भविष्य सुरक्षित करने की हमने गांरटी दी थी। विपक्ष की जिम्मेदारी निभाते हुए हम देश भर के युवाओं की आवाज सड़क से संसद तक मजबूती से उठा कर और सरकार पर दबाव डाल कर ऐसी कठोर नीतियों के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए से कहा
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर किसी की ओर से 0,001 प्रतिशत भी लापरवाही हुई है, तो उससे पूरी तरह निपटा जाना चाहिए आगे सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए से कहा कि कोई डॉक्टर ऐसे व्यक्ति का इलाज कर रहा है, जो इस तरह से पास हो गया है और जांच की जरूरत है।
Lucknow: 44 गो संरक्षण केंद्रों के निर्माण व विकास पर योगी सरकार का फोकस
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप