
NEET 2024: NEET एग्जाम को लेकर बवाल थमता हुआ नहीं दिख रहा है। यह मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है। इसी को लेकर धर्मेंद्र प्रधान ने शुक्रवार को एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार ,जो भी आवश्यक कदम उठाने होंगे।
धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि नीट परीक्षा मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत परीक्षार्थियों के हितों को सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार प्रतिबद्ध है। मैं परीक्षार्थियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि किसी भी बच्चे के करियर के साथ खिलवाड़ नहीं होगा।
धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि इस मामले से जुड़े तथ्य माननीय सर्वोच्च न्यायालय के संज्ञान में है। माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार ,जो भी आवश्यक कदम उठाने होंगे। सरकार उसे पूरा करेगी। नीट की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होने जा रही है और अब इस दिशा में भ्रमित हुए बिना आगे बढ़ने की जरूरत है।
ये है मामला
एनटीए पर आरोप लग रहे हैं कि नीट एग्जाम में गड़बड़ी हुई है। अबकी बार नीट की कटऑफ हाई हो गई है। दरअसल नीट की परीक्षा 720 अंक की होती है, कुछ छात्रों के 720 में से 720 अंक आए हैं। ग्रेस मार्क बढ़ाने को लेकर भी छात्रों ने आपत्ति जताई है। आपको बता दें कि कुछ छात्रों के ग्रेस मार्क से नंबर बढ़ा दिए गए। इस पर एनटीए का तर्क है कि परीक्षा सेंटर में छात्रों का टाइम लॉस हुआ जिसके चलते उन छात्रों को ग्रेस मार्क दिए गए।