
बुधवार को दिल्ली में BJP चुनाव प्रचार समिति ने प्रेस वार्ता की. जिसमें बीजेपी के सभी सहयोगी दल मौजूद रहे. यूपी चुनाव प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि आज यूपी में विकास की यात्रा तेजी से आगे बढ़ रही है. अब यूपी में अमन चैन है. बीजेपी विधानसभा की सभी 403 सीटों पर अपने सहयोगियों के साथ लड़ने जा रही है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्य़क्ष जेपी नड्डा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अब यूपी में आम आदमी स्वाभिमान से जी रहा है.
दंगों के लिए बदनाम यूपी में अब विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं. सभी सहयोगी दलों के साथ सीट बंटवारे का फॉर्मूला तय हो गया है. हालांकि अभी प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की गई. नड्डा का कहना है कि डबल इंजन की सरकार ने यूपी को नई ऊंचाई पर ले जाने का काम किया है. वहीं, NDA के सहयोगी दल की नेता अनुप्रिया पटेल ने विपक्षी दलों को निशाने पर लिया और कहा कि NDA ने प्रदेश में सभी को सामाजिक न्याय दिया है. प्रदेश में विकास की नई परिभाषा लिखी गई.
पिछड़ों के नाम पर गंदी राजनीति कर रहा विपक्ष- अनुप्रिया पटेल
विपक्षियों को निशाने पर लेते हुए अनुप्रिया पटेल का कहना है कि विपक्ष पिछड़ों के नाम पर गंदी राजनीति कर रहा है. दलित और पिछड़ों के विकास के लिए बीजेपी ने बड़े कार्य किए हैं. पिछड़ों को 27 फीसदी आरक्षण दिया. दलितों की आर्थिक सहायता राशि को बढ़ाया गया.
सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ेगा NDA
अनुप्रिया पटेल का कहना है कि अपना दल लंबे समय से NDA का हिस्सा है. यूपी विधानसभा का चुनाव भी अपना दल NDA के साथ मिलकर लड़ेगा. प्रदेश की सभी 403 सीटों पर NDA अपना प्रत्याशी उतारेगा. प्रदेश में फिर से प्रचंड बहुमत की सरकार को बनाएंगे.
बीजेपी ने समान न्याय दिया- संजय निषाद
इसके बाद NDA के सहयोगी दल निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने अपने विचार रखते हुए कहा कि NDA फिर से प्रदेश में प्रचंड बहुमत की सरकार बनाने जा रहा है. बीजेपी ने किसी भी वर्ग जाति के साथ भेदभाव नहीं किया लेकिन, पिछली सरकारों में भेदभाव किया गया. संजय निषाद ने कहा कि बीजेपी सरकार ने गरीब लोगों को बीमा देने का काम किया है.