Advertisement

Uttarakhad: रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, अलकनंदा नदी में गिरा ट्रैवलर, कई लोगों की मौत, CM धामी ने जताया दुख

Uttarakhad: रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, अलकनंदा नदी में गिरा ट्रैवलर, कई लोगों की मौत, CM धामी ने जताया दुख

Share
Advertisement

Uttarakhad: उत्तराखंड के बद्रीनाथ हाइवे पर शनिवार को बड़ा हादसा हो गया. दरअसल एक टैंपो ट्रैवलर अलकनंदा नदी में गिर गया. हादसे में कई लोगों की मौत हो गई है, जबकि 7 लोग घायल हो गए हैं. फिलहाल रेस्क्यू अभियान जारी है.

Advertisement

मिली जानकारी के मुताबिक रुद्रप्रयाग शहर से पांच किलोमीटर आगे बदरीनाथ हाईवे पर रैतोली के पास एक टेंपो ट्रेवलर अलकनंदा नदी में गिर गया. वाहन में 23 यात्रियों के होने की आशंका जताई जा रही है. वहीं घटना की सूचना पुलिस प्रशासन जिला आपदा प्रबंधन, डीडीआरएफ समेत अन्य टीम मौके पर रेस्क्यू कार्य कर रही है.

सीएम धामी ने जताया दुख

हादसे के सम्बन्ध में सीएम धामी ने शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा, जनपद रुद्रप्रयाग में टेम्पो ट्रैवलर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ। स्थानीय प्रशासन व SDRF की टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई है। घायलों को नज़दीकी चिकित्सा केंद्र पर उपचार हेतु भेज दिया गया है। ज़िलाधिकारी को घटना की जाँच के आदेश दे दिए हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। बाबा केदार से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

ये भी पढ़ें- G7 Summit: इटली से भारत वापस लौटे PM मोदी, बोले- विश्व मंच पर प्रस्तुत किया भारत का दृष्टिकोण

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें