Gallantry Awards: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 36 वीर जवानों को वीरता पुरस्कार से किया सम्मानित

Gallantry Awards: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 36 वीर जवानों को वीरता पुरस्कार से किया सम्मानित

Share

Gallantry Awards: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शक्रवार को अदम्य साहस व वीरता का परिचय देने वाले सैन्य बलों, अर्धसैनिक बलों के कुल 36 जवानों को कीर्ति चक्र और शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया। राष्ट्रपति भवन में रक्षा अलंकरण समारोह (चरण-1) के दौरान 10 जवानों को कीर्ति चक्र और 26 जवानों को शौर्य चक्र प्रदान किए. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद रहे।

बता दें कि वीरता पुरस्कार सशस्त्र बलों, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और राज्य तथा केंद्र शासित प्रदेश के पुलिसकर्मियों को विशिष्ट वीरता, अदम्य साहस और कर्तव्य के प्रति असाधारण प्रदर्शन के लिए दिया जाता है.

इन्हें मरणोंपरांत किया गया सम्मानित

राष्ट्रपति मुर्मु ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह के दौरान सशस्त्र बलों, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और राज्य/केंद्र शासित प्रदेश के पुलिसकर्मियों वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया. पुरस्कार विजेताओं के लिस्ट के मुताबिक, भारतीय सेना की राष्ट्रीय राइफल्स की 55वीं बटालियन में ग्रेनेडियर्स के सिपाही पवन कुमार; पंजाब रेजिमेंट की 26वीं बटालियन के आर्मी मेडिकल कोर के कैप्टन अंशुमान सिंह; पैराशूट रेजिमेंट (विशेष बल) की 9वीं बटालियन के हवलदार अब्दुल मजीद को मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया.

इसके अलावा सीआरपीएफ की 210 कोबरा बटालियन के इंस्पेक्टर दिलीप कुमार दास, हेड कांस्टेबल राज कुमार यादव, कांस्टेबल बबलू राभा और कांस्टेबल शंभू राय, मेजर रैंक के दो अधिकारियों एवं एक नायब सूबेदार को भी कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया.

इन लोगों को किया गया शौर्य चक्र से सम्मानित

वहीं सीआरपीएफ के कांस्टेबल मुकेश कुमार, जम्मू कश्मीर पुलिस के सब इंस्पेक्टर अमित रैना, फिरोज अहमद डार, कांस्टेबल वरुण सिंह, सुपरिंटेंडेंट ऑफ़ पुलिस मोहनलाल, CRPF के असिस्टेंट कमांडेंट बिभोर कुमार सिंह, आर्मी के मेजर राजेंद्र प्रसाद, मेजर रविंद्र सिंह रावत, नायक भीम सिंह, मेजर सचिन नेगी, मेजर मानेओ फ्रांसिस, एयर फोर्स के विंग कमांडर शैलेश सिंह, नेवी के लेफ्टिनेंट विमल रंजन, आर्मी के हवलदार संजय कुमार, एयरफोर्स के लेफ्टिनेंट ऋषिकेश जयन, आर्मी के कैप्टन अक्षत उपाध्याय, नायब सूबेदार संजय कुमार, मेजर अमनदीप जाखड़ और सिविलियन आर्मी के पुरुषोत्तम कुमार को शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़ें- Tamil Nadu: BSP प्रदेश अध्यक्ष को घर के पास 6 अज्ञात लोगों ने उतारा मौत के घाट, मचा हड़कंप

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप