PM नरेंद्र मोदी ने वैजयंती माला से की मुलाकात, शेयर की तस्वीरें

PM Narendra Modi PM Narendra Modi met Vyjayanti Mala, shared pictures
PM Narendra Modi:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में चेन्नई में पद्म विभूषण से सम्मानित दिग्गज एक्ट्रेस (PM Narendra Modi) वैजयंतीमाला से मुलाकात की l सोमवार को, पीएम ने अपने आधिकारिक एक्स (पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) अकाउंट पर अभिनेत्री संग अपनी मुलाकात की तस्वीरें भी शेयर की थी l
पीएम मोदी ने दिग्गज अदाकारा वैजयंती माला से की मुलाकात
पीएम मोदी द्वारा एक्स हैंडल पर शेयर की गई तस्वीरों में उन्हें वैजयंतीमाला (PM Narendra Modi) के साथ बातचीत करते हुए देखा गया और प्रधानमंत्री ने हाथ जोड़कर दिग्गज अदाकारा का अभिवादन भी किया l पीएम मोदी ने वैजयंतीमाला की तारीफ की l पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, तस्वीरों में उन्हें वैजयंतीमाला के साथ बातचीत करते हुए देखा गया पीएम मोदी ने वैजयंतीमाला की तारीफ कर कहा कि महान अभिनेत्री की भारतीय सिनेमा की दुनिया में अनुकरणीय योगदान के लिए प्रशंसा की जाती है l उन्होंने लिखा, l
यह भी पढ़े-http://औद्योगिक आपदा से बचाव के लिए योगी सरकार बना रही है प्रभावी रणनीति
“चेन्नई में वैजयंतीमाला जी से मिलकर खुशी हुई l उन्हें हाल ही में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया है और भारतीय सिनेमा की दुनिया में उनके अनुकरणीय योगदान के लिए पूरे भारत में उनकी प्रशंसा की जाती है l ”
पद्म पुरस्कार – देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों में से एक, तीन श्रेणियों, पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री में प्रदान किया जाता है l
16 की उम्र में की एक्टिंग की शुरुआत
वैजयंतीमाला ने 16 साल की उम्र में तमिल फिल्म वाजकई (1949) से अभिनय की शुरुआत की थी l उनकी पहली हिंदी फिल्म बहार थी, जो 1951 में रिलीज हुई थी l बाद में उन्होंने 1950 और 1960 के दशक की कई फिल्मों में भी काम किया, जिनमें देवदास, नया दौर, आशा, साधना, गूंगा जमना, संगम और ज्वेल थीफ शामिल हैं l दिलचस्प बात यह है कि उन्हें साल 1968 में पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया था l
Hindi khabar App- देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप