PM Modi का तेलंगाना दौरा आज, हैदराबाद में करेंगे रोड शो

PM Modi का तेलंगाना दौरा आज, हैदराबाद में करेंगे रोड शो

Share

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दक्षिण भारत के दो राज्यों का दौरा करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक रोड शो भी करेंगे.

पीएम मोदी तेलंगाना का करेंगे दौरा

बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी लगातार रैलियां कर रही है. इस बीच पीएम मोदी आज दक्षिण भारत के दो राज्यों का दौरा करेंगे. पीएम मोदी आज तेलंगाना और कर्नाटक का दौरा करेंगे. वह तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक रोड शो करेंगे. तेलंगाना भाजपा के अनुसार, पीएम मोदी करीब एक घंटे तक रोड शो करेंगे. सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी आज नगरकुर्नूल में एक सार्वजनिक बैठक को भी संबोधित कर सकते हैं. इसके बाद पीएम मोदी कर्नाटक के लिए रवाना हो जाएंगे. वह कर्नाटक के कुलबर्गी में एक सार्वजनिक सभा को भी संबोधित करेंगे.

15 मार्च से प्रचार अभियान की हुई शुरूआत

लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान से पहले पीएम मोदी ने प्रचार अभियान की शुरूआत कर दी है. पीएम ने 15 मार्च से दक्षिण की पांच दिवसीय यात्रा शुरू कर दी है. 15 मार्च को पीएम ने तमिलनाडु के कन्याकुमारी से प्रचार अभियान का आगाज करते हुए मेगा रोड शो किया. इसके बाद पीएम ने केरल और तेलंगाना में भी चुनावी कार्यक्रम किए. 

पीएम मोदी ने इन जगहों पर किए दौरे

आगामी लोकसभी चुनाव से पहले पीएम मोदी ने 2 जनवरी से 16 मार्च तक 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की घरेलू यात्राएं की हैं. जिन राज्यों के दौरे किए हैं उनमें उत्तर प्रदेश, गुजरात, तमिलनाडु, राजस्थान, केरल, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, ओडिशा, असम, जम्मू एवं कश्मीर, बिहार, लक्षद्वीप, मध्य प्रदेश, गोवा, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, तेलंगाना और झारखंड शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- ‘INDI गठबंधन के नाम पर लाखों करोड़ों का 2G का स्कैम’, Tamil Nadu में बोले PM Modi

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप