Advertisement

‘INDI गठबंधन के नाम पर लाखों करोड़ों का 2G का स्कैम’, Tamil Nadu में बोले PM Modi

PM MODI ADDRESSES PUBLIC RALLY IN KANYAKUMARI OF TAMIL NADU
Share
Advertisement

PM Modi in Tami Nadu: शनिवार को लोकसभा चुनाव की तारीख का ऐलान हो सकता है। सभी राजनीतिक पार्टियां जनत को साधने की पूरी कोशिश कर रही हैं। सभी बड़े नेता देश के अलग अलग राज्यों का दौरा कर रहे हैं। इसी बीच प्रधानमंत्री मोदी इन दिनों तमिलनाडु दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम मोदी कन्याकुमारी में आयोजित एक सार्वजनिक सभा में पहुंचे। जहां फूलों की मासा के साथ उनका स्वागत किया गया है। पीएम मोदी ने इसके बाद सार्वजिनक सभा को संबोधित किया। उन्होंने क्या कहा इस ख़बर में पढ़िए।

Advertisement

PM Modi in Tami Nadu: ‘एकता यात्रा लेकर मैं कश्मीर से कन्याकुमारी आया हूं’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए कहा, “आज कन्याकुमारी से देश के इस दक्षिणी छोर से जो लहर उठी है ये लहर बहुत दूर तक जाने वाली है। मैं 1991 में एकता यात्रा लेकर कन्याकुमारी से कश्मीर गया था, इसबार मैं कश्मीर से कन्याकुमारी आया हूं। जम्मू-कश्मीर के लोगों ने देश को तोड़ने का सपना देखने वालों को नकार दिया है। अब तमिलनाडु के लोग भी ऐसा ही करने जा रहे हैं। मैं तमिलनाडु की धरती पर बहुत बड़े परिवर्तन की आहट देख रहा हूं। तमिलनाडु में भाजपा का प्रदर्शन इस बार DMK और कांग्रेस के INDI गठबंधन का सारा घमंड तोड़ कर रख देगा।”

‘इंडी गठबंधन के नाम पर 2जी का स्कैम’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा, “DMK और कांग्रेस का INDI गठबंधन कभी भी तमिलनाडु को विकसित नहीं बना सकता। इन लोगों का इतिहास घोटालों का है। इनकी राजनीति का आधार लोगों को लूटने के लिए सत्ता में आना है। एक तरफ भाजपा की कल्याणकारी योजना होती है, दूसरी तरफ इनके करोड़ों के घोटाले होते हैं। हमने ऑप्टिकल फाइबर, 5जी दिया, हमारे नाम पर डिजिटल इंडिया स्कीम है। INDI गठबंधन के नाम पर लाखों करोड़ का 2जी का स्कैम है। DMK उस लूट की सबसे बड़ी हिस्सेदार थी। ये लिस्ट बहुत लंबी है और यही INDI गठबंधन की सच्चाई है।”

‘DMK तमिलनाडु की विरासत की दुश्मन’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “डीएमके तमिलनाडु के भविष्य की ही दुश्मन नहीं है, डीएमके तमिलनाडु के अतीत की, उसकी विरासत की भी दुश्मन है। मैं अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले यहां आया था, मैंने यहां के प्राचीन तीर्थों के दर्शन किए थे। लेकिन डीएमके ने अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखने तक पर रोक लगाने का प्रयास किया था। सुप्रीम कोर्ट को तमिलनाडु सरकार को कड़ी फटकार लगानी पड़ी थी।”

ये भी पढ़ें: Electoral Bonds: सुप्रीम कोर्ट की SBI को फटकार, चुनावी बॉन्ड की संख्या का खुलासा न करने का पूछा कारण

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें