Mann Ki Baat: लंबे समय के बाद PM मोदी करेंगे ‘मन की बात’, तीसरी बार PM बनने के बाद पहला कार्यक्रम

Mann Ki Baat: लंबे समय के बाद PM मोदी करेंगे 'मन की बात', तीसरी बार PM बनने के बाद पहला कार्यक्रम
Mann Ki Baat: तीसरी बार देश के पीएम बनने बाद रविवार यानी 30 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात करेंगे. मन की बात कार्यक्रम सुबह 11 बजे प्रसारित किया जाएगा. ‘मन की बात’पीएम मोदी का मासिक रेडियो कार्यक्रम है, जिसमें वह देश की जनता के साथ महत्वपूर्ण राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा करते हैं. बता दें कि पीएम मोदी का यह कार्यक्रम हर महीने के आखिरी रविवार को प्रसारित किया जाता है. इससे पहले इस कार्यक्रम को आखिरी बार 25 फरवरी को प्रसारित किया गया था.
ये लोग सुनेंगे मन की बात
भाजपा की ओर से जारी की गई लिस्ट के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री व पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, वीरेंद्र सचदेवा और बांसुरी स्वराज कर्नाटक संघ सभागार में मन की बात कार्यक्रम को सुनेंगे. इसके अलावा पूर्व राज्यसभा सांसद दुष्यंत कुमार गौतम ग्रेटर कैलाश में, राधा मोहन दास अग्रवाल कोटला के आर्य समाज मंदिर में मन की बात सुनेंगी, राधा मोहन सिंह बीके दत्त कालोनी में, पवन राणा दीनदयाल उपाध्याय मार्ग में मौजूद मालवीय भवन में मन की बात सुनेंगे.
Mann Ki Baat: 3 महीने बाद होगा प्रसारण
बता दें कि पीएम मोदी के कार्यक्रम मन की बात का प्रसारण लोकसभा चुनाव से पहले फरवरी में हुआ था. फरवरी में इस कार्यक्रम का 110वां एपिसोड प्रसारित किया गया था. जिसके बाद कार्यक्रम चुनाव में व्यस्त होने के कारण इसका प्रसारण नहीं किया गया. हालांकि 110 वें एपिसोड में पीएम मोदी ने कहा था कि अब तीन महीने बाद मन की बात का 111वां एपिसोड प्रसारित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Rohit Sharma Retired: विराट के बाद रोहित ने भी टी20 अंतरराष्ट्रीय से लिया संन्यास
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप