Advertisement

अगले साल मार्च में आएगा CAA का ड्राफ्ट- केंद्रीय मंत्री

CAA
Share
Advertisement

CAA: साल 2019 में CAA NRC कानून के लाए जाने के प्रस्ताव ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. अब इस मामले में सीएए के ड्राफ्ट तैयार करने की बात सामने आई है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ने कहा है कि सीएए का फाइनल ड्राफ्ट अगले साल मार्च तक तैयार हो जाएगा.

Advertisement

कोई नहीं छीन सकता मतुआ समुदाय का अधिकार- अजय मिश्रा

रविवार को लखीमपुरखीरी (Lakhimpur Khiri) से सांसद अजय मिश्रा पश्चिम बंगाल के 21 उत्तर परगना में मतुआ समुदाय को संबोधित कर रहे थे जहां उन्होंने कहा मतुआ लोगों का अधिकार कोई नहीं छीन सकता.

उन्होंने कहा, “पिछले कुछ सालों में सीएए को लागू कराने की प्रक्रिया में तेजी आई है. कुछ मुद्दों को सुलझाया जा रहा है. मतुआओं से कोई नागरिकता का अधिकार नहीं छीन सकता. अगले साल मार्च तक सीएए का अंतिम मसौदा लागू होने के लिए तैयार होने की उम्मीद है.”

प्रक्रिया में है CAA बनाने का कानून

केंद्र ने पहले कहा था कि वह सीएए के लिए कानून बनाने की प्रक्रिया में है.

2021 के चुनाव अभियान के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने घोषणा की थी कि देश भर में कोविड-19 टीकाकरण पूरा होने के बाद केंद्र सरकार सीएए लागू करेगी. हालाँकि, भारतीय जनता पार्टी ने तब से इस मुद्दे पर कुछ नहीं बोला.

जब साल 2019 में सीएए कानून संसद में पारित किया गया था जो देश भर में बड़े पैमाने पर इसका विरोध किया गया था. 101 दिन तक चला शाहीन बाग का प्रदर्शन भी सीएए के खिलाफ़ किया गया था. समाज में बड़े वर्ग ने इस क़ानून को मुसलमानों के साथ भेदभाव करने वाला मनाना था.

साल 2019 से अब तक ये कानून लागू नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने 26/11 हमले में जान गंवाने लोगों को किया याद, कहा- अब भारत आतंक को कुचल रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें