Atique Ahmad Killed: अतीक ब्रदर्स की हत्या पर अमित शाह को लेकर क्या बोल गए कन्हैया कुमार? जानें

Congress Leader Kanhaiya Kumar.

Share

Atique Ahmad Shot Dead News: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की पुलिस कस्टडी में हत्या का मामला ठंडा नहीं हो रहा। इसी को लेकर कांग्रेस के नेता कन्हैया कुमार ने गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है। सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कन्हैया कुमार ने कहा कि इस मामले पर गृह मंत्री अमित शाह से पूछना चाहिए, क्योंकि यह लॉ एंड ऑर्डर का मामला है और वे इस वक्त देश के गृह मंत्री हैं।

साथ ही कन्हैया कुमार ने कानून के राज को स्थापित करने और बंदूक के राज को लोकतंत्र के लिए खतरनाक बताया। कन्हैया ने अमित शाह को याद दिलाया कि एक वक्त आप भी तड़ीपार थे लेकिन देश में कानून का राज था तो आप बरी हुए और चुनाव लड़कर देश के गृह मंत्री बन गए। कहा कि सोचिए, अगर उस वक्त भी गन का राज होता तो आज आप कहां होते?

ठोक दो वाली मानसिकता पर किया हमला

अमित शाह के बहाने कन्हैया कुमार ने ‘ठोक दो’ वाली मानसिकता पर हमला करते हुए याद दिलाया है कि अपके भी आलाकमान पर कभी गंभीर आरोप लगे थे। अगर उस वक्त भी ‘ठोक दो’ वाली सरकार होती तो सोचिए कि उनका क्या होता। अगर उन आरोपों से बरी होकर आज देश के गृह मंत्री हैं और यह कानून और लोकतांत्रिक प्रक्रिया के कारण ही संभव हो पाया। लिहाजा, देश को ‘ठोक दो’ वाली नीति को छोड़कर कानून के मुताबिक अपराधियों के साथ निपटना चाहिए।

ये भी पढ़ें: बिहार: महिला खनन इंस्पेक्टर को घसीटा और दौड़ा-दौड़ाकर पीटा