राष्ट्रीय

भारत और सऊदी अरब के बीच हुआ समझौता, जानें इस साल कितने हज यात्री कर सकेंगे यात्रा…

भारत और सऊदी अरब ने इस साल होने वाली हज यात्रा पर एक महत्वपूर्ण समझौता किया है। इससे वर्ष 2024 में भारत से 1.75 लाख से अधिक लोग हज पर जा सकेंगे।

हज के लिए निर्धारित किया गया आधिकारिक कोटा

दरअसल, जेद्दा में सऊदी हज और उमरा मंत्री डॉ. तौफीक बिन फौजान के साथ अल्पसंख्यक कार्यमंत्री स्मृति ईरानी ने द्विपक्षीय हज समझौते 2024 पर हस्ताक्षर किए। बता दें, 2024 के हज के लिए भारत से 1,75,025 श्रद्धालुओं का आधिकारिक कोटा निर्धारित किया गया है। हज समिति के माध्यम से 1,40,020 सीटें आरक्षित की गई हैं, जबकि 35,005 हाजी निजी ऑपरेटरों के माध्यम से आ सकेंगे।

सऊदी पहुंची स्मृति ईरानी

इस बात की जानकारी स्मृति ईरानी ने एक्स सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर पोस्ट कर दी। रविवार 7 दिसंबर को वह जेद्दा में हज सम्मेलन में भाग लेने और भारत और सऊदी अरब के बीच हज समझौते 2024 पर हस्ताक्षर करने के लिए दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचीं। जेद्दा हवाई अड्डे पर ईरान की अगवानी सऊदी अरब के हज और उमरा मंत्रालय के अधिकारियों, महावाणिज्य दूत मोहम्मद शाहिद और राजदूत डॉ. सुहेल खान ने की।

सोशल मीडिया “एक्स” पर मिली जानकारी

जेद्दा में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने “एक्स” पर कहा, “अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री स्मृति ईरानी हज सम्मेलन में भाग लेने और द्विपक्षीय हज समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए जेद्दा पहुंच गयी हैं।“

पोस्ट में क्या लिखा

भारत के महावाणिज्य दूतावास ने अपने पोस्ट के जरिये बताया की भारत के विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन और स्म़ृति ईरानी ईरानी सऊदी अरब के हज और उमरा मामलों के मंत्री तौफीक बिन फौजान अल राबिया के साथ एक द्विपक्षीय बैठक करेंगे फिर आगामी हज यात्रा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा भी करेंगे। साथ ही वह  सोमवार 8 दिसंबर यानी आज जेद्दा में ‘हज और उमरा सम्मेलन’ के तीसरे संस्करण के उद्घाटन समारोह में भी भाग लेंगी जिसका आयोजन सऊदी अरब का हज और उमरा मामलों का मंत्रालय कर रहा है।

ये भी पढ़ें- बिलकिस बानो केस में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दोषियों की रिहाई की रद्द..

Related Articles

Back to top button