
Nagpur Violence : महाराष्ट्र के नागपुर में सोमवार की शाम भड़की हिंसा पर नेताओं के बयान आ रहे हैं। इसी कड़ी में ओवैसी ने कहा कि इससे साफ लगता है कि यह जानबूझकर कराया गया है। मुख्यमंत्री भी नागपुर से आते हैं और केंद्रीय मंत्री भी नागपुर से आते हैं, लेकिन इसके पीछे कुछ लोगों का मकसद है।
ओवैसी ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार का फेलियर है। पिछले कुछ दिनों से लगातार माहौल खराब करने का प्रयास किया जा रहा था। इसकी भी जब पुलिस में शिकायत की गई, तब भी कुछ नहीं हुआ। इससे साफ लगता है कि यह जानबूझकर कराया गया है। मुख्यमंत्री भी नागपुर से आते हैं और केंद्रीय मंत्री भी नागपुर से आते हैं, जो हुआ ठीक नहीं हुआ। मैं घटना की निंदा करता हूं, लेकिन इसके पीछे कुछ लोगों का मकसद है।
‘इस हिंसा की निंदा करता हूं’
ओवैसी ने कहा कि हमें पिछले कुछ हफ्तों में महाराष्ट्र के सीएम और मंत्रियों के बयानों को देखने की जरूरत है. सबसे ज्यादा उकसावे की बात सरकार की तरफ से आ रही है। उन्हें जिम्मेदारी भी महसूस नहीं होती है। एक बादशाह की तस्वीरों को आग के हवाले कर दिया गया, लोगों ने शिकायत की, कोई कार्रवाई नहीं हुई, मैं इस हिंसा की निंदा करता हूं।
उन्होंने कहा कि लोगों ने शिकायत की, कोई कार्रवाई नहीं हुई, मैं इस हिंसा की निंदा करता हूं, लेकिन इस घटना को ठीक से देखा जाना चाहिए। सरकार की तरफ से आने वाले बयान भड़काऊ थे। यह बहुत गलत है। सरकार की जिम्मेदारी है, यह खुफिया तंत्र की विफलता है। यह सीएम के पैतृक स्थान पर हुआ और यह घटना एक केंद्रीय मंत्री के घर के पास भी हुई।
यह भी पढ़ें : औरंगजेब का डर फैलाकर देश को खत्म करने जा रहे हैं ये लोग : संजय राउत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप