औरंगजेब का डर फैलाकर देश को खत्म करने जा रहे हैं ये लोग : संजय राउत

औरंगजेब का डर फैलाकर देश को खत्म करना चाहत है ये लोग : संजय राउत
Nagpur Violence : महाराष्ट्र के नागपुर में सोमवार की शाम को भड़की हिंसा पर शिवसेना-यूबीटी के राज्यसभा सांसद संजय राउत की भी प्रतिक्रिया आई है। संजय राउत ने बीजेपी और सीएम देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधा है। संजय राउत ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस और बीजेपी के कितने नेता नागपुर से हैं। बीजेपी नेता के गैंग ही दंगा करा रहा है और कोई नहीं है। औरंगजेब का जो डर चल रहा है। ये लोग देश को खत्म करने जा रहे हैं।
सासंद संजय राउत ने कहा औरंगजेब की कब्र को हटाने की क्या जरुरत है। सरकार ही बजरंग दल वालों की है। लोगों को क्यों भड़का रहे हैं। आपको जो चाहिए वो खुद कर लो आपकी सरकार है। संजय राउत ने कहा- बाला साहब ठाकरे के नाम पर ये लोग कुछ भी कर रहे है। सांसद संजय राउत ने कहा कि औरंगजेब के नाम पर लोगों को भड़काया जा रहा है।
नागपुर में शांति कायम होनी चाहिए : प्रमोद तिवारी
वहीं कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा नागपुर में शांति कायम होनी चाहिए और दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। बीजेपी ने अपनी सहयोगी एजेंसियों को ऐसी परिस्थितियों में विरोध प्रदर्शन की अनुमति कैसे दे दी? अपनी अक्षमताओं से लोगों का ध्यान हटाने के लिए वे इसे हवा दे रहे हैं।
हम नागपुर हिंसा की निंदा करते हैं : मनीषा कायंदे
वहीं नागपुर हिंसा पर शिवसेना विधायक मनीषा कायंदे ने कहा हम नागपुर हिंसा की निंदा करते हैं। अफवाह फैलाने वालों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। महाराष्ट्र में ऐसी हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिस तरह से बड़े पैमाने पर पथराव हुआ और हिंसा भड़की बिना पूर्व तैयारी की ऐसी हिंसा नहीं हो सकती थी। राज्य सरकार को विधानसभा के दोनों सदनों में बयान देना चाहिए।
राजनीति नहीं करनी चाहिए : सचिन अहीर
नागपुर हिंसा पर शिवसेना यूबीटी नेता सचिन अहीर ने कहा हमें इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। इस तरह के मुद्दे को भड़काने की क्या जरूरत है?
यह भी पढ़ें : हरियाणा बजट 2025-26: शिक्षा क्षेत्र में बड़े सुधार, छात्रवृत्ति से लेकर रिसर्च फंड तक बड़ी घोषणाएं
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप