Muzzafarnagar: टिकैत परिवार को मिली बम से उड़ाने की धमकी, दर्ज कराया मुकदमा

मुजफ्फरनगर(Muzzafarnagar) से एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है। दरअसल भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत के परिवार को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। आपको बता दें की उन्हें ये धमकी मोबाइल पर दी गई। इसके बाद धमकी की जानकारी टिकैत परिवार ने पुलिस को दी। अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार उन्हें किसान आंदोलन से अलग होने की चेतावनी दी गई है।
ये है पूरा मामला
भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत के बेटे गौरव टिकैत के मोबाइल पर धमकी भरी कॉल मिली। गौरव ने बताया कि कई बार कॉल की गई है। पहले परिवार ने इसे किसी की शरारत समझा, लेकिन बार-बार कॉल आने की वजह से भौराकलां थाने में तहरीर दी गई है।
इससे पहले भी कई बार मिली धमकियां
धमकी देने वाले ने भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत और गौरव टिकैत को निशाना बनाया है। इससे पहले किसान आंदोलन के दौरान भी परिवार को कई बार धमकियां दी गई थी। भाकियू नेता ने सिविल लाइन थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया था।
ये भी पढ़ें: पश्चिम यूपी में अखिलेश का ‘भाईचारा बनाम बीजेपी’, क्या दिलाएगा वोट ???