Muzaffarnagar News : शुगर मिल में कर्मचारी की मौत पर हंगामा… बोले अधिकारी कर रहे मामले में लीपा-पोती…

Muzaffarnagar News
Muzaffarnagar News : उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में आईपीएल के तितावी शुगर मिल में 2 दिन पहले एक मजदूर की मौत के मामले में शुगर मिल में तैनात कर्मचारियों ने मिल गेट पर बैठकर जमकर हंगामा प्रदर्शन किया।
मृतक के परिजनों द्वारा प्रदर्शन
वहीं मृतक कर्मचारी प्रशांत के परिजन भी मुजफ्फरनगर सांसद हरेंद्र मलिक के साथ शुगर मिल में पहुंचे। जहां घंटो की मशक्कत के बाद शुगर मिल के अधिकारियों के द्वारा मृतक कर्मचारी ने प्रशांत के परिजनों को उचित कार्यवाही का आश्वासन देकर शांत कराया। तो वहीं, शुगर मिल में तैनात कर्मचारियों ने शुगर मिल के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया, उन्हें तितावी शुगर मिल में कर्मचारी के रूप में भर्ती किया गया था। मगर उन्हें कब गंगोत्री नाम की किसी कंपनी का कर्मचारी बना दिया उन्हें इस बात का पता भी नहीं चला, क्योंकि उन्हें जो सैलरी मिल रही है वह अब गंगोत्री कंपनी के अकाउंट से उनके अकाउंट में ट्रांसफर की जा रही है। लेबर कानून के तहत उन्हें सैलरी नहीं दी जा रही।
अधिकारियों की मामले में लीपा पोती
इस मामले की जानकारी जब सांसद हरेंद्र मलिक को लगी तो उन्होंने भी शुगर मिल के अधिकारियों की जमकर क्लास ली सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा कि यह कर्मचारी का उत्पीड़न है, और बड़े दुख की बात है कि शुगर मिल में एक कर्मचारी की मौत हुई है और दो कर्मचारी हादसे में घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि बगैर उचित संसाधनों के कम तनख्वाह पर कर्मचारियों से काम लिया जा रहा है। उन्होंने श्रम विभाग के अधिकारियों को भी कहा कि इन सभी कर्मचारी को कानून के तहत तनख्वाह मिलनी चाहिए। फिलहाल शुगर मिल के अधिकारियों के आश्वासन से ना तो मृतक प्रशांत के परिजन संतुष्ट हैं और ना ही शुगर मिल में तैनात कर्मचारी। शुगर मिल के अधिकारियों के द्वारा पूरे मामले में लीपा पोती करने का प्रयास किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : Online Gamming : ऑनलाइन गेमिंग में सिपाही हारा 15 लाख, आत्महत्या की कह रहा बात
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप