Muzaffarnagar: लाला जगदीश प्रसाद इंटर कॉलेज के ऑडिटोरियम में “एक कप और…” पुस्तक का लोकार्पण

Muzaffarnagar: जानसठ रोड स्थित लाला जगदीश प्रसाद इंटर कॉलेज के ऑडिटोरियम में विपिन त्यागी के द्वारा लिखी गई “एक कप और..” पुस्तक का विमोचन मुख्य अतिथियों के द्वारा किया गया। विमोचन के दौरान न्यूज़नेशन चैनल के एसोसिएट एडिटर धीरेंद्र पुंडीर, हरिओम प्रधानाचार्य लाला जगदीश प्रसाद इंटर कॉलेज,आरएम तिवारी पूर्व प्रोफेसर DAV और सुचित्रा सैनी जीआईसी की अध्यापिका मौजूद रही।
Muzaffarnagar: लेखक विपिन त्यागी ने कहा कि यह किताब लिखने के लिए है उनके स्वर्गीय पुत्र विकल्प त्यागी ने उन्हें प्रेरित किया और उन्होंने कहा कि उनका पुत्र किसी भी काम की प्रशंसा नहीं करता था. वह बहुत बड़ा आलोचक था और उसी ही ने किताब लिखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि मैं जब कभी भी सोचा की किताब लिखूंगा तो उसे किताब का नाम एक कप और रखेगा.
उन्होंने कहा कि एक कप और का आशय कॉफी या चाय से नहीं है यह दुनिया मोह है और जब यहां कोई व्यक्ति आता है तो वह चाहता है कि उसे ओर मिले और ज्यादा मिले और ज्यादा से ज्यादा मिलता रहे। उन्होंने कहा कि इस स्टूडेंट से ही एक कप और थीम दिमाग में आई उन्होंने कहा कि इस किताब में वह सब कुछ मिलेगा जो हमारे जीवन में घटा और हुआ है।
(मुजफ्फरनगर से अरविंद चौधरी की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें: Azamgarh: 27 मिनट में Modi की गारंटी का मतलब समझा गए PM, कहा- तुष्टिकरण का जहर कम हो रहा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”