Mussoorie: राज्यसभा सांसद डॉ. नरेश बंसल ने मोदी सरकार की गिनाई उपलब्धियां और विपक्ष पर साधा निशाना

चंडीगढ़ क्लस्टर प्रेसिडेंट व राज्यसभा सांसद उत्तराखंड डॉ. नरेश बंसल आज मसूरी में एक नीजी कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि मोदी सरकार के 9 वर्ष ने कई ऐतिहासिक कार्य किए हैं जिसे भारत का सिर पूरे विश्व में ऊंचा हुआ है।
भारत बना रहा अलग पहचान
चंद्रयान तीन के सफलतापूर्वक लान्च पर डॉ. नरेश बंसल ने कहा कि चंद्रयान तीन का सफलतापूर्वक लान्च कर दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं हर योजना और मिशन की मॉनिटरिंग करते हैं और उससे जुड़े लोगों का समय-समय पर उत्साहवर्धन भी करते है। चंद्रयान -2 को याद करते हुए उन्होंने आगे कहा कि जब चंद्रयान-2 फेल हो गया था तब स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसरो पहुंचे और उन्होंने वैज्ञानिकों का उत्साहवर्धन किया और उनके मनोबल को टूटने नहीं दिया था।
सरकार की 9 वर्ष की उपलब्धियां गिनाई
मोदी सरकार भारत के विकास को लेकर विभिन्न योजना जिसमें मेड इन इंडिया के तहत काम कर रही हैं और अब भारत ने पिछले 9 वर्षों में दो गुना से लेकर 10 गुना तक तरक्की की है, जो पिछले 60 वर्षों में नहीं हो पाया है। अगर बात किया जाए 60 साल पहले कि तो 100 करोड़ की आबादी में केवल एक एम्स अस्पताल स्थापित था लेकिन अब उत्तराखंड जैसे एक करोड़ की आबादी वाले प्रदेश में एक ओर एम्स स्थापित है। भारत में 2014 तक मेडिकल कॉलेज थे पर पिछले 9 बर्षो में मोदी सरकार ने उसको दो गुना करने का काम किया है। पूरे देश में नेशनल हाईवे 53 हजार किलोमीटर बन चुके हैं।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा गरीब कल्याण के साथ जन कल्याण योजनाओं को लेकर जनता को लाभ पहुंचाने का काम किया जा रहा है। रक्षा के क्षेत्र में पहले भारत दूसरे देशों से हथियार इम्पोर्ट करता था परंतु अब भारत देश में निर्मित हथियारों को एक्सपोर्ट कर रहा है और 16 हजार करोड़ का एक्सपोर्ट भारत अब तक कर चुका है।
उन्होंने कहा कि भारत के वैज्ञानिकों और अधिकारियों की विश्वसनीयता और हुनर के कारण आज भारत विश्न पटल पर सबसे आगे दिखाई दे रहा है और 2047 तक भारत देश एक विकसित देश के रूप् में अपनी पहचान बनायेगा।
राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने विपक्ष पर अपना निशाना साधते हुए कहा कि 2024 को लेकर विपक्ष कितना भी लामबंद हो परंतु प्रधानमंत्री के लिए नरेंद्र मोदी के अलावा कोई भी वैकेंसी नहीं है और विपक्ष को जवाब भी देना पड़ेगा कि मोदी जी के खिलाफ तो समस्त देश का विपक्ष एकजुट हैं परंतु बंगाल में पंचायत चुनाव में हुई हिंसा को लेकर सभी विपक्ष के नेताओं ने मुंह बंद कर रखा हैं।
बंगाल की हिंसा में उनके कार्यकर्ता भी मारे गए उस पर वह चुप है केवल इसलिए की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हराना है परंतु देश का मतदाता जागरूक है। उनको पता है कि देश मोदी जी के हाथों में सुरक्षित और मजबूत है। 2047 में भारत विश्व का सबसे अग्रणी देश बनेगा।
मोदी जी का गुरु मंत्र सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सब का प्रयास सार्थक साबित हो रहा है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि जनता का समर्थन और आशीर्वाद 2024 में मोदी जी को मिलेगा और एक बार फिर केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी।
रिपोर्ट- सोनम गुरूंग