Muslim Couple Ayodhya Yatra: हाथ में भगवा झंडा लेकर अयोध्या के लिए पैदल यात्रा पर निकले मुस्लिम दंपति

Muslim Couple Ayodhya Yatra Muslim Couple Ayodhya Yatra: Muslim couple set out on foot journey to Ayodhya with saffron flag in hand

Muslim Couple Ayodhya Yatra Muslim Couple Ayodhya Yatra: Muslim couple set out on foot journey to Ayodhya with saffron flag in hand

Share

Muslim Couple Ayodhya Yatra:

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही राम मंदिर में श्रद्धालुओं (Muslim Couple Ayodhya Yatra) का हुजूम देखने को मिल रहा है। मंदिर में लाखों लोग रामलला के दर्शन को पहुंच रहे हैं। रामलला के भक्तों में मुसलमान भी हैं। हाल ही में 350 मुस्लिम भक्तों ने लखनऊ से पैदल (Muslim Couple Ayodhya Yatra) चलकर राम मंदिर पहुंचे थे। हाल ही में, एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक मुस्लिम जोड़ा राम मंदिर जाने के लिए पैदल चलता दिखाई दे रहा है।

क्या है वायरल वीडियो में?

इस वीडियो में एक मुस्लिम जोड़ा हाथ में भगवा झंडा लेकर (Muslim Couple Ayodhya Yatra) सड़क पर पैदल चलता दिखाई दे रहा है, हर कदम पर लेटकर प्रणाम करते हुए दिख रहे है l वहीं, एक व्यक्ति ने उन्हें इस तरह पैदल चलते देखा और उनका वीडियो बना लिया । जब वीडियो बनाने वाले ने उनसे पूछा कि वे ऐसा क्यों कर रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि वे श्रीराम के बहुत बड़े भक्त हैं और पैदल अयोध्या के राम मंदिर जा रहे हैं। इस जोड़े ने ये भी बताया कि वे श्री राम के भक्त हैं, इसलिए वे शाकाहारी जीवनशैली जीते हैं।

You May Also Like

लोगों ने किया राम भक्ति को सलाम

इस वीडियो को ‘वंदेमातरम’ नाम के एक X हैंडल पर शेयर किया गया है। इस वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है। वहीं इस वीडियो को साढ़े 4 हजार लाइक (Muslim Couple Ayodhya Yatra) मिल चुके हैं। इस वीडियो पर कई लोगों नेकमेंट करते हुए इस मुस्लिम जोड़े की राम भक्ति को सलाम किया है। ज्यादातर लोगों ने कमेंट में ‘जय श्री राम’ लिखकर उनका हौसला बढ़ाया है।

यह भी पढ़ें- http://Dog Viral Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो हो रहा वायरल, राधा नाम सुनते ही कुत्ता भी बजाने लगा ‘ताली’

Hindi Khabar App – देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *