मस्क देंगे इजराइल और गाजा पट्टी में स्टारलिंक इंटरनेट, इजराइली सरकार के साथ एग्रीमेंट

Share

एलन मस्क और इजराइली कम्युनिकेशन मिनिस्ट्री ने स्टारलिंक ऑपरेशन्स पर समझौता किया है। स्टारलिंक के माध्यम से एलन मस्क इजराइल और गाजा पट्टी में इंटरनेट वितरण करेंगे। इसके बारे में इजरायल के कम्युनिकेशन मिनिस्टर श्लोमो करही ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी।

उन्होंने लिखा,’मेरी लीडरशिप में कम्युनिकेशन मिनिट्री के साथ प्रिंसिपल अंडरस्टैंडिंग तक पहुंचने के लिए बधाई देता हूं। इस एग्रीमेंट के तहत स्टारलिंक सैटेलाइट यूनिट को इजराइल और गाजा पट्टी में ऑपरेट किया जा सकेगा। हमास और ISIS से जंग के बीच यह एग्रीमेंट उन सभी के लिए जरूरी है जो बेहतर दुनिया चाहते हैं। मैं इजराइल में आपका स्वागत करता हूं।

एलन मस्क राष्ट्रपति इसाक हर्ज़ोग से मिलेंगे

आज एलन मस्क गाजा में बंधक बनाए गए लोगों और इजराइल के राष्ट्रपति इसाक हर्ज़ोग से भी मिलेंगे। रविवार को राष्ट्रपति कार्यालय ने एक बयान जारी करते हुए कहा, ‘राष्ट्रपति हर्ज़ोग एलन मस्क से मीटिंग के दौरान ऑनलाइन बढ़ती यहूदी विरोधी भावना से निपटने के लिए कार्रवाई करने की आवश्यकता पर जोर देंगे.'”

साथ ही, इजराइल के चैनल 12 ने बताया कि मस्क प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से भी मिलेंगे। नेतन्याहू के कार्यालय ने अभी तक इसके बारे में कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी है। इससे पहले, मस्क और नेतन्याहू ने 18 सितंबर को कैलिफोर्निया में टेस्ला की फैक्ट्री में मिले थे, जहां दोनों ने सोशल मीडिया पर यहूदी लोगों को संबोधित किया था।

X का ऐडवरटाइजिंग व सब्सक्रिप्शन रेवेन्यू दान करेंगे मस्क


इससे पहले बुधवार 22 नवंबर को मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X का ऐडवरटाइजिंग व सब्सक्रिप्शन रेवेन्यू इजराइल और गाजा के अस्पतालों को दान करने का ऐलान किया था। हालांकि, उन्होंने गाजा और इजराइली हास्पिटलों को दान की जाने वाली रकम का खुलासा नहीं किया है।

ये भी पढ़ें: बेंगलुरु एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच आसान हो जाएगी लैपटॉप जैसे डिवाइसेज बैग से नहीं निकालने होंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें