
Murder Case: चार महीने पहले कानपुर से लापता हुई कारोबारी की पत्नी के मामले में खुलासा हुआ है। जिसके चलते पुलिस ने जिम ट्रेनर को गिरफ्तार किया है। जिम ट्रेनर से की पूछताछ में उसने महिला की हत्या करने का जुर्म कुबुला है। आरोपी के निशान देही पर पुलिस ने महिला का शव बरामद कर लिया है।
नशीला पदार्थ देकर किया अगवा
कानपुर के कोतवाली थाना इलाके में चार महीने पहले एक कारोबारी की पत्नी को बहला फुसला कर जिम ट्रेनर के अगवा करने का मामला सामने आया था। जिसमें ट्रेनर महिला की हत्या कर उसके जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गया था। इस मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई थी। महिला के पति ने जिम ट्रेनर पर प्रोटीन शेक में नशीला पदार्थ देकर अगवा करने का आरोप लगाया था। पति ने बताया कि 24 जून को एकता गुप्ता सुबह जिम के लिए घर से निकली थी और फिर घर नहीं लौटी।
खुदाई में मिला शव
महिला के लापता होने की सूचना पुलिस को दी गई, पति की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया और जांच शुरू कर दी गई। पुलिस ने 25 जून को ट्रेनर के पास से शोएब नाम के युवक की कार जब्त की थी। पुलिस ने जब आरोपी जिम ट्रेनर को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो पता चला कि आरोपी ने महिला की हत्या कर शव को कलेक्टर आवास के पास दफन कर दिया था। पुलिस ने उस जगहा खुदाई कराई तो एकता का शव मिला। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री की नड्डा से मुलाकात, 15 नवंबर तक राज्य को डी.ए.पी. खाद की पूरी आपूर्ति की मांग
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप