Uttar Pradeshक्राइम

Murder Case : बाट से कूच कर की पत्नी की हत्या, पूरा ससुराल था शामिल…

Murder Case : गुजैनी थाना क्षेत्र के अंबेडकरनगर से हत्या एक मामला सामने आया है, जिसमें पति ने पत्नी की बेरहमी से तौलने वाले बाट से कूच कर हत्या कर दी। मृतक के ससुराल पक्ष पर लगया पीट-पीटकर मारने का आरोप।

कानपुर में सोमवार देर रात जब पति शराब पीकर घर आया तो कुछ विवाद हुआ, जिसके बाद पति ने तौलने वाले बाट से पत्नी को कूच कर मार डाला और बाद सीसीटीवी कैमरे बंद कर फरार हो गया। मृतका के पिता ने मृतक के पति और 11 साल के बेटे के साथ-साथ अन्य ससुराल वालों के खिलाफ पीट-पीटकर हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिसमामला दर्ज कर आरोपों की जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

कानपुर देहात के मैथा कोड़वा निवासी 32 वर्षीय पुष्पांजलि उर्फ पूजा की शादी दिसंबर 2011 में अंबेडकरनगर एलआईजी निवासी गल्ला व्यापारी हरीशंकर अग्निहोत्री से हुई थी। संजय नशे का आदी है, वह बहन पर दबाव बनाकर रुपये की मांगता था।

आए दिन होती थी लड़ाई

बताया जा रहा है कि हरीशंकर पत्नी पूजा से आए दिन झगड़ा करता था, जिस पर थाने में कई बार समझौता भी हुआ था। सोमवार की रात हरीशंकर नशे में घर आया था और गालीगलौज करने लगा था। जब पूजा ने इसका विरोध किया तो हरीशंकर ने बाट उठाकर पूजा के सिर और चेहरे पर मारना शुरू कर दिया। मृतक के पिता रजोल ने आरोप लगाया है कि घटना के दौरान उसके 11 साल के बेटे ने भी परिजनों संग मिलकर पूजा को पीटा था।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांतच शुरू कर दी है। मृतक के जेठ को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मृतक के पिता की तहरीर पर पति हरीशंकर, बेटे कुशाग्र, जेठ करुणाशंकर व प्रेमशंकर, ननद सावित्री, भांजा हीरू व जेठानी के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज हुई है।

यह भी पढ़ें : Hardoi News : झोपड़ी तोड़ने का विरोध कर रही दलित महिला के बाल पकड़ जमीन पर घसीटा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button