Murder Case: बाइक सवार बदमाशों ने इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल पर गोलियां बरसाकर उतारा मौत के घाट

Murder Case
Murder Case: यूपी के भदोही से बड़ा मामला सामने आया है। जहां भदोही कोतवाली क्षेत्र के बसवांनपुर गांव में नेशनल इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना सुबह 09 बजे की है। जब भदोही के अमिलौरी निवासी प्रिंसिपल योगेंद्र बहादुर सिंह (55) घर से कार में ड्राइवर के साथ कॉलेज के लिए निकले थे। घर से करीब 01 किलोमीटर की दूरी पर सूनसान इलाके में दो अज्ञात अपाचे बाइक सवार हमलावरों ने उनकी कार को रोक लिया और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
बदमाशों ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम
हमले में प्रिंसिपल के सीने और पेट के नीचे करीब 6 से 8 गोलियां लगी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या करने के बाद बदमाशों ने प्रिंसिपल के कार के टायर में गोली मारकर पंक्चर कर दिया, और भाग निकले। इस हमले में कार चालक संतोष सिंह बाल-बाल बच गया है। घटना के बाद से वह पूरी तरह घबराया हुआ बताया जा रहा है।
अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज
घटना के बाद परिजन उन्हें एमबीएस अस्पताल भदोही ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल का डीआईजी मिर्जापुर आरपी सिंह व पुलिस अधीक्षक डॉ. मीनाक्षी कात्यायन ने निरीक्षण किया है। फील्ड यूनिट, फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड द्वारा भी साक्ष्य संकलित किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि टीमें गठित की गई हैं। शव का पोस्टमार्टम कराने के साथ अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
प्रधानाचार्य की निर्मम हत्या से इलाके में सनसनी मचा गई है। वहीं परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक योगेंद्र बहादुर सिंह को अरुण नामक एक लड़का था। और सुंदरी व दीक्षा नामक दो पुत्रियां थीं। पत्नी किरन देवी सहित सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें : Accident Case: कार और बाइक में टक्कर, बाइक सवार दो युवकों की मौत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप