Mumbai: मुंबई एक्सप्रेस हाईवे के पास बस-ट्रैक्टर के बीच हुई जोरदार, 5 की मौत, 42 घायल

Mumbai: मुंबई एक्सप्रेस हाईवे के पास बस-ट्रैक्टर के बीच हुई जोरदार, 5 की मौत, 42 घायल
Mumbai: मुंबई एक्सप्रेस हाईवे के पास एक बस और ट्रैक्टर के बीच जोरदार टक्कर हो गई. हादसे के बाद बस खाई में गिर गई. जिसके कारण हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 से अधिक लोग घायल हो गए. सभी घायलों को नजदीकी एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वहीं घटना के सम्बन्ध में नवी मुंबई के डीसीपी विवेक पानसरे ने बताया, आषाढ़ी एकादशी के मौके पर लोग एक निजी बस से पंढरपुर जा रहे थे. इसी दौरान बस एक ट्रैक्टर से टकरा कर खाई में गिर गई. हादसे में 42 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि 3 लोगों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Mumbai: पंढरपुर की ओर जा रही थी बस
वहीं घटना के सम्बन्ध में डीसीपी पंकज दहाणे ने जानकारी देते हुए कहा, यह दर्दनाक हादसा नवी मुंबई पुलिस के क्षेत्राधिकार में हुआ है. श्रद्धालुओं से भरी बस डोंबिवली के केसर गांव से पंढरपुर की ओर जा रही थी. वहीं हादसे के बाद मुंबई-लोनावाला लेन पर यातायात काफी देर तक प्रभावित रहा. मार्ग पर वाहनों की आवाजाही काफी देर तर बाधित रही.
ये भी पढ़ें- Weather Update: दिल्ली-NCR में एक बार फिर बदलेगा मौसम, जानें कब मिलेगी उमस से राहत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप