MP: बहुचर्चित यश राठौर हत्याकांड का खुलासा, प्रेमिका के मामा और पिता थे शामिल

Share

मध्य प्रदेश की ग्वालियर पुलिस ने बहुचर्चित यश राठौर हत्याकांड का खुलासा किया है। यश की हत्या प्रेम प्रसंग के कारण युवती के मामा और पिता ने सुपारी देकर बदमाशों से करवा दी थी। मृतक यश पहले खुद युवती से शादी करना चाहता था लेकिन लड़की के परिजन इस रिश्ते से राजी नही थे। जिसके चलते युवती की शादी के संबध में उसके घर कोई भी जाता था तो यश उस परिवार को अपनी और युवती की फोटो दिखा देता। जिससे युवती के दो रिश्तें टूट गए थे। ऐसे में परेशान होकर यश की हत्या की साजिश युवती के पिता और मामा ने रची थी।

यह है पूरा मामला

ग्वालियर में 9 जून की रात को ग्वालियर थाना क्षेत्र में यश राठौर की गोली से भूनकर हत्या कर दी गयी थी। हत्यारें, एक नही बल्कि तीन थे जो सुपारी लेकर यश की हत्या करने आए थे। आरोपियों को युवती के मामा और पिता ने 10-15 दिन ग्वालियर में रूकवाकर उनकी खातिरदारी की साथ ही उन्होनें यश राठौर की रैकी भी करवाई। जिसके बाद जैसे ही उन्हें मौका मिला, उन्होनें यश राठौर की हत्या कर दी। एसपी ग्वालियर राजेश चंदेल के मुताबिक प्रेमिका युवती के पिता यश राठौर की हरकतों से परेशान थे। जब वे अपनी बेटी की शादी यश राठौर से करवाने के लिए राजी नही हुए तो यश उनकी बेटी के लिए कोई संबध लेकर आता, तो वह उसे अपने साथ वाले फोटो भेज दिया करता था। जिसके कारण उनकी बेटी का रिश्ता दो बार टूट चुका था। जिसके बाद उसने यश को रास्तें से हटाने का प्लान बनाया था।

फिलहाल ग्वालियर पुलिस ने यश राठौर की हत्या के मामले में दो सुपारी किलर सनी तोमर और अभिषेक नोडिया को गिरफ्तार कर लिया है तीसरे की तलाश जारी है, तो वहीं घटना के बाद से युवती के पिता और मामा भी फरार है जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमार कार्रवाई कर रही है।

( ग्वालियर से रिषभ बाजपई की रिपोर्ट)

ये भी पढ़े: जिस आदिवासी पर किया गया था पेशाब, CM शिवराज ने धोए उसके पैर