MP: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के सबलगढ़ में एक अनोखा मामला देखने को मिला है। जहां रेलवे विभाग ने अपनी जमीन पर बने मंदिर को हटाने के लिए एक नोटिस जारी किया है। बता दें कि, रेलवे विभाग ने भगवान बजरंग बली को नोटिस थमाया है और उन पर रेलवे की जमीन पर कब्जा करने का आरोप भी लगाया है। साथ ही नोटिस में चेतावनी भी दी गई है कि 7 दिन में अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो कार्रवाई की जाएगी। जब से भगवान को नोटिस भेजने की खबर सामने आई है तभी से ये नोटिस जमकर वायरल हो रहा है।
नोटिस में क्या लिखा गया है
बता दें कि, 8 फरवरी 2023 को उत्तर मध्य रेलवे के वरिष्ठ खंड अभियंता ने ये नोटिस जारी किया है। इसमें लिखा है कि श्री बजरंग बली… आपको सूचित किया जाता है कि आपने सबलगढ़ के मध्य मकान बनाकर रेलवे की भूमि पर अतिक्रमण कर किया है। अत: आप इस नोटिस प्राप्ति के सात दिन के अंदर रेलवे भूमि पर किए गए अतिक्रमण हटाकर रेलवे भूमि को खाली करें अन्यथा आपके द्वारा किए गए अतिक्रमण को प्रशासन द्वारा हटाने की कार्यवाही की जाएगी। जिसके हर्ज और खर्च की जिम्मेदारी स्वयं आपकी होगी।
तो वहीं, बजरंग बली के नाम से नोटिस जारी करने का मामला सामने आने के बाद रेलवे ने पुराने नोटिस की जगह अब एक नया नोटिस 10 फरवरी को जारी किया है। जिसे हरिहर शर्मा पुजारी मंदिर बजरंग बली सबलगढ़ के नाम से जारी किया है। इसमें भी 7 दिन के अंदर जमीन खाली करवाने की बात लिखी गई है।
ये भी पढ़े: MPइंदौर में ब्यूटी पार्लर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का भंड़ाफोड