Madhya Pradeshराजनीति

MP News: ब्राह्मणों का अपमान करने वाले प्रीतम लोधी की बीजेपी में वापसी, सामाजिक समीकरण बिठाने की कोशिश

Bhopal News: चुनावी राज्य मध्य प्रदेश में सात-आठ महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सत्ताधारी दल बीजेपी प्रदेश में सामाजिक समीकरण बिठाने लगी है। इसका उदाहरण रविवार को देखने को मिला। दरअसल ब्राह्मणों पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले प्रीतम लोधी (Pritam Lodhi)  की बीजेपी (BJP) में वापसी हो गई। वो पूर्व सीएम उमा भारती (Uma Bharti) के करीब माने जाते हैं। उन्हें बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) और सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। प्रीतम लोधी की बीजेपी में वापसी से प्रदेश की सियासत में चर्चा है कि पार्टी को ब्राह्मणों से ज्यादा प्रीतम लोधी से लगाव है।

प्रीतम लोधी ने क्या कहा था

बीजेपी की फायर ब्रांड नेता उमा भारती  के करीबी प्रीतम लोधी ने ब्राह्मण समाज को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने 17 अगस्त 2022 को पिछोर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंच से कहा कि था कि लोधी समाज के किसान के यहां अच्छी फसल हुई तो ब्राह्मण भागवत कथा करवाने के लिए कहेगा। ये आपको नौ दिन रोजगार और सात-आठ घंटे पागल बनाते हैं। ये सबसे ज्यादा दान की बात करते हैं। कहते हैं कि अगर तुम दान दोगे तो भगवान तुम्हें देगा। इनकी बातों में आकर महिलाएं अपने घरों में घी, शक्कर, गेहूं और चावल चुरा-चुराकर इनके चरणों में अर्पित करती है। नौ दिन ये ब्राह्मण पूरे गांव से सामान-दक्षिणा लेता हैं, और नौ दिन बाद रफूचक्कर हो जाता है। ये 9 दिन आपको उल्लू बनाने और बातें करने के आपसे 25 से 50 हजार रुपए भी लेते हैं।

सात साल के लिए पार्टी से निकाले गए थे

उनकी इस टिप्पणी का काफी विरोध हुआ था। इसे देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने प्रीतम लोधी को छह साल के लिए निष्कासित कर दिया था,लेकिन अब चुनावी साल होने की वजह से बीजेपी ने सामाजिक समीकरण बिठाने के क्रम में प्रीतम लोधी की पुन: घर वापसी हो गई है। कुल मिलाकर छह साल के लिए भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित किए गए प्रीतम लोधी की महज सात महीने में ही घर वापसी हो गई है। प्रदेश भाजपा कार्यालय में सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की उपस्थिति में प्रीतम लोधी को बीजेपी की सदस्यता दिलाई। प्रीतम लोधी के अलावा कांग्रेस नेता मोना सुस्तानी और उषा चौधरी ने भी बीजेपी का दामन थामा है।

ये भी पढ़े: हर गरीब की छत का वादा पूरा कर चुनावी मैदान में होगी मोदी सरकार

Related Articles

Back to top button