MP NEWS: कमलनाथ की शिवराज सिंह को सलाह, मुंबई जाकर फिल्मों में एक्टिंग करें, प्रदेश का नाम रोशन करें

Share

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ (Kamalnath) भगवान हनुमान जी के भक्त हैं। यह बात पीसीसी चीफ कमलनाथ ने पन्ना के अजयगढ़ में आयोजित आमसभा को संबोधित करते हुए कही। आपको बता दें कि वो सोमवार को बागेश्वर धाम की यात्रा पर थे। वहां से वो अजयगढ़ पन्ना पहुंचे। जनसभा में उन्होंने मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouan) सरकार को जमकर खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने कहा की अजयगढ़ पन्ना एक प्राचीन शहर है, मंदिरों का शहर है, मैं इस पुण्य भूमि को प्रणाम करता हूं। मैं अभी बागेश्वर धाम गया था। मैं हनुमान जी का भक्त हूं। मैं बागेश्वर हनुमान जी का आशीर्वाद लेने गया था।

पूर्व सीएम कमलनाथ ने जनसभा में कहा कि आज नौजवानों को भारत को समझने की आवश्यकता है, कोई ऐसा देश विश्व में नहीं है जहां इतने सारे धर्मों का जन्म हुआ हो, सभी धर्म भारत में जन्में हैं। आज हम यदि भारत की अनेकता और विभिन्नता को देखें तो इतनी विभिन्नता होने के बावजूद आज हमारा देश एक झंडे के नीचे खड़ा है, क्योंकि हमारे देश की सांस्कृति जोड़ने की संस्कृति है। यही मूल रूप से हमारी शक्ति है। आध्यात्मिक शक्ति भारत की है, वह विश्व के किसी देश के पास नहीं यह अपना भारत है और हमें आज इस भारत को समझने की आवश्यकता है।

कमलनाथ ने प्रदेश की बीजेपी सरकार को घेरते हुए कहा कि पन्ना का अजयगढ़ प्रदेश में अवैध खनन की राजधानी बन गया है.आप सब भली-भांति जानते हैं, आप सब गवाह हैं कि इस अवैध खनन के पीछे आखिर है कौन है.15 सालों बाद 2018 में कांग्रेस की सरकार बनी थी, कैसा प्रदेश सौंपा था शिवराज सिंह चौहान ने हमें, जो बेरोजगारी, किसानों की आत्महत्या, भ्रष्टाचार में नंबर वन था. मध्य प्रदेश को भ्रष्टाचार प्रदेश बनाकर हमें सौंपा गया था.कौन सी चुनौती नहीं थी हमारे सामने. लेकिन धोखे से हमारी सरकार गिरा दी गई. उन्होंने पूछा कि कौन सा गुनाह किया था मैंने. उन्होंने कहा कि अगर मैंने 100 रुपए में 100 यूनिट बिजली देने का काम किया,पेंशन बढ़ाई,प्रदेश के इतिहास में पहली बार एक हजार से ज्यादा गौशाला एक साल में बनाई क्या यह सब गुनाह था।