भाषण देते हुए मंच पर रो पड़े सांसद बृजभूषण शरण, बोले- जिसने मरना सीख लिया जीने का अधिकार उसी को

हमेशा से अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह अचानक फूट-फूट कर रोने लगे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में खुब वायरल हो रहा है। जी हाँ दरअसल शनिवार को गोंडा के तरबगंज के विपिन बिहारी शरण सिंह महाविद्यालय में बृजभूषण प्रतिभा सम्मान समारोह में हिस्सा ले रहे थे। मंच पर मौजूद एक संत के गाना गाने के दौरान बृजभूषण शरण सिंह की आंखों से आंसू बहने लगे। संत जनता को संबोधित करते हुए कह रहे थे, आप क्यों चिंता करते हैं, नेता जी तो हैं।’ इसके बाद उन्होंने गाया, क्यों उदासी की तस्वीर बनकर पडे़, गम उठाने के लिए नेताजी खडे़। इसके बाद बृजभूषण शरण सिंह मंच पर अपनी आंखें पोंछते नजर आए। उन्हें रोते देख उनका पौत्र बगल में आकर बैठ गया। इसके बाद सांसद बृजभूषण ने अपने संघर्षों की कहानी सुनाई। जिसने मरना सीख लिया जीने का अधिकार उसी को..सांसद ने कविता से अपने भाषण की शुरुआत की।
आपको बताते चलें इसके बाद बृजभूषण ने एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया। अपने भाषण में भाजपा सांसद ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर टिप्पणी की और कहा कि राहुल के बयान को कोई गंभीरता से नहीं लेता। उनकी पदयात्रा का कोई असर नहीं हुआ है। राष्ट्रीय दल के नेता होने के बावजूद क्षेत्रीय दलों की गोद में राहुल गांधी बैठ गए हैं। वह बिना उद्देश्य के ही यात्रा कर रहे हैं। उन्हें मैं सलाह दूंगा की तैयारी करके आया करें।
इसके बाद यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 में हाईस्कूल व इंटरमीडियट की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण करने वाले 2200 मेधावियों को मेडल, अंगवस्त्र व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया, इसके अलावा उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं व किसानों को भी सम्मानित किया गया। सांसद ने मेधावियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आज बड़ी संख्या में युवा आइएएस, पीसीएस की परीक्षा में उत्तीर्ण हो रहे हैं, मैं उन्हें बधाई देता हूं।
ये भी पढ़ें: सीएम शिवराज ने पुलिसकर्मियों के लिए रियायतों की घोषणा की, भत्ते बढ़ाए