राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत दी गई 137 करोड़ 49 लाख से ज्यादा कोविड डोज़, रिकवरी रेट 98.3-8 फीसदी दर्ज

Share

नई दिल्लीः पूरी दुनिया में अभी भी महामारी कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है जिसके चलते लगातार मामलों में उतार-चढ़ाव दर्ज किया जा रहा है लेकिन इसी बीच कोरोना के नए वेरिएंट यानी ओमिक्रॉन ने प्रशासन की चिंता और बढ़ा दी है। हालांकि देश की जनता ने भी हार नहीं मानी हैं कोरोना के खिलाफ जारी इस जंग में देशवासियों की लगातार जीत हो रही हैं।

वहीं देशभर में तेजी से चल रहे राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के अंतर्गत अब तक करीब 137 करोड़ 49 लाख कोविड के टीके (covid vaccines) लगाये जा चुके हैं। आपको बता दें कि 83 हजार 913 सक्रिय मामले दर्ज किए गए हैं जो पिछले पांच सौ 70 दिनों में सबसे कम है। जबकि ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में (recovery rate) रिकवरी रेट 98.3-8 फीसदी है।

इसके अलावा पिछले 24 घंटों में स्‍वस्‍थ होने वालों की संख्‍या सात हजार चार सौ 79 है। जिसके बाद दर्ज किए गए आकड़ों के अनुसार देश लगभग तीन करोड़ 41 लाख से ज्यादा लोग स्‍वस्‍थ हो चुके हैं। इसी के साथ ही अब तक 66 करोड़ 41 लाख से अधिक कोरोना वायरस के सैंपल की जांच की जा चुकी है। फिलहाल अब तक कोविड की कुल 1,37,46,13,252 डोज़ दी जा चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें