Moradabad News: मुरादाबाद से अपने ही चार साल के बेटे को पुल से रामगंगा में फेंककर मारने का मामला सामने आया है। पति से हुए विवाद के बाद महिला ने अपने ही चार साल के बेटे की हत्या कर दी। उसके बाद महिला ने बेटी की भी जान लेने की कोशिश की। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
मुगलपुरा के बरवालान कुंवर साहब वाली गली निवासी राशिद की पत्नि में घर में हुए विवाद के बाद मानसिक रूप से परेशान होकर अपने ही चार साल के बेटे इजहान को पुल से रामगंगा में फेंककर हत्या कर दी। बेटे के न मिलने पर जब पति ने पूछा, तो महिला ने कहा कि उसे वह नानी के घर छोड़ आई है। इसके बाद महिला ने अपनी डेढ माहग की बच्ची को भी नदी में डुबाकर मारने का प्रयास किया। मगर, बच्ची को मारते समय लोगों ने उसे देख लिया और बच्ची को जिंदा बचा लिया गया।
दौरे पड़ने का नाटक…
पुलिस को घटना की सूचना दी गई, जिसके बाद आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि सामिया और राशिद अपने चार साल के बेटे और डेढ़ साल की बेटी साथ रहते थे। राशिद जब भी अपने बच्चों को माता-पिता के पास लेकर जाता था, तो सामिया मना करती थी। जिसको लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था।
बच्ची को अस्पताल में भर्ति कराया गया। आरोपि महिला को लोगों ने पकड़ा तो वह दौरे पड़ने का नाटक करने लगी। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें : Karwa Chauth 2024: करवा चौथ पर कब निकलेगा आपके शहर में चांद्रमा…
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप








